ETV Bharat / state

सांसद ने नए अंदाज में की मीटिंग, इन पर कार्रवाई के दिए निर्देश - पंचायत राज अधिकारी सीतापुर

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में बीजेपी सासंद राजेश वर्मा की अध्यक्षता में जिला विकास निगरानी एवं समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें सांसद ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि शासन द्वारा संचालित योजना का पूर्ण लाभ जनता को मिले. उन्होंने कहा कि किसी भी योजना में गड़बड़ी का प्रयास या लापरवाही करने वालों को चिह्नित करते हुये कठोर कार्रवाई की जाए.

सीतापुर में जिला विकास निगरानी एवं समन्वय समिति की बैठक में मौजूद सांसद राजेश वर्मा.
सीतापुर में जिला विकास निगरानी एवं समन्वय समिति की बैठक में मौजूद सांसद राजेश वर्मा.
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 2:20 AM IST

सीतापुर: बीजेपी सासंद राजेश वर्मा की अध्यक्षता में जिला विकास निगरानी एवं समन्वय समिति की बैठक बुधवार को वर्चुअल रूप से हुई. इस दौरान सांसद ने निर्देश दिये कि सभी विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि शासन द्वारा संचालित योजना का पूूर्ण लाभ जनता को मिले. उन्होंने कहा कि किसी भी योजना में गड़बड़ी का प्रयास या लापरवाही करने वालों को चिह्नत करते हुये कठोर कार्रवाई की जाए. सांसद ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की सूची सभी जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

बैंक में लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण हो
सांसद राजेश वर्मा ने निर्देश दिए कि बैकों के माध्यम से संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं के बैंक स्तर पर लम्बित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की जाए. जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन पंचायत भवनों, सामुदायिक शौचालयों की नियमित जांच करते हुए गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत गत पांच वर्षों में बनायी गयीं सड़कों की विधानसभावार सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने और अधिशाषी अभियन्ता को स्वयं भ्रमण कर उनकी गुणवत्ता जांचने के निर्देश दिए. सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्रों को ही दिया जाए और भ्रष्टाचार करने वालों कों चिह्नित करते हुए कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए.

लहरपुर से तम्बौर के बीच विद्युत लाइन का कार्य शीघ्र पूरा करें
सांसद ने जनपद में संचालित पाइप्ड पेयजल योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिशाषी अभियन्ता जल निगम को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी योजनाएं अपनी पूर्ण क्षमता से कार्य करें. लहरपुर से तम्बौर 33 केवीए विद्युत लाइन के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने और जर्जर तारों को शीघ्र बदलने के निर्देश दिए. सभी परिषदीय विद्यालयों में बाउण्ड्री वॉल निर्माण को प्राथमिकता से पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए. सांसद ने मीटिंग के दौरान अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से वार्ता करके योजनाओं के क्रियान्वय में आ रही मूलभूत समस्याओं के विषय में भी जानकारी ली.

कृषि गोष्ठियों के आयोजन पर जोर
बैठक में सांसद मिश्रिख अशोक कुमार रावत ने उपनिदेशक कृषि को निर्देश दिए कि किसानों को जागरूक करने के लिए नियामित रूप से कृषि गोष्ठियों का आयोजन किया जाए. योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार भी कराया जाए और गोष्ठियों में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाय. पी.ओ. डूडा को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में मिश्रित क्षेत्र में आवास आवंटन में गड़बड़ी की पूर्व में प्राप्त शिकायतों की जांच में दोषी पाए गए व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जाए. उन्होंने धान क्रय केंद्रों से सम्बद्ध धान मिलों की सूची भी तलब की साथ ही गरीब कल्याण रोजगार अभियान, मनरेगा, कौशल विकास आदि योजनाओ के लाभार्थियों की सूची भी प्रस्तुत करने को कहा. उन्होंने पेंशन योजनाओं में लाभार्थियों को समय से धनराशि का भुगतान कराने के भी निर्देश दिए.

स्टॉल लगाकर दी जाएगी योजनाओं की जानकारी
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने अवगत कराया कि शासन की मंशानुरूप सभी योजनाओं और कार्यक्रमो को जनपद में संचालित किया जा रहा है. डीएम ने बैठक में प्राप्त दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये. डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान स्टाल लगाकर अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं से जनता को अवगत कराएं जाने तथा उन्हें लाभान्वित किये जाने के भी निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये.

सीतापुर: बीजेपी सासंद राजेश वर्मा की अध्यक्षता में जिला विकास निगरानी एवं समन्वय समिति की बैठक बुधवार को वर्चुअल रूप से हुई. इस दौरान सांसद ने निर्देश दिये कि सभी विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि शासन द्वारा संचालित योजना का पूूर्ण लाभ जनता को मिले. उन्होंने कहा कि किसी भी योजना में गड़बड़ी का प्रयास या लापरवाही करने वालों को चिह्नत करते हुये कठोर कार्रवाई की जाए. सांसद ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की सूची सभी जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

बैंक में लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण हो
सांसद राजेश वर्मा ने निर्देश दिए कि बैकों के माध्यम से संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं के बैंक स्तर पर लम्बित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की जाए. जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन पंचायत भवनों, सामुदायिक शौचालयों की नियमित जांच करते हुए गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत गत पांच वर्षों में बनायी गयीं सड़कों की विधानसभावार सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने और अधिशाषी अभियन्ता को स्वयं भ्रमण कर उनकी गुणवत्ता जांचने के निर्देश दिए. सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्रों को ही दिया जाए और भ्रष्टाचार करने वालों कों चिह्नित करते हुए कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए.

लहरपुर से तम्बौर के बीच विद्युत लाइन का कार्य शीघ्र पूरा करें
सांसद ने जनपद में संचालित पाइप्ड पेयजल योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिशाषी अभियन्ता जल निगम को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी योजनाएं अपनी पूर्ण क्षमता से कार्य करें. लहरपुर से तम्बौर 33 केवीए विद्युत लाइन के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने और जर्जर तारों को शीघ्र बदलने के निर्देश दिए. सभी परिषदीय विद्यालयों में बाउण्ड्री वॉल निर्माण को प्राथमिकता से पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए. सांसद ने मीटिंग के दौरान अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से वार्ता करके योजनाओं के क्रियान्वय में आ रही मूलभूत समस्याओं के विषय में भी जानकारी ली.

कृषि गोष्ठियों के आयोजन पर जोर
बैठक में सांसद मिश्रिख अशोक कुमार रावत ने उपनिदेशक कृषि को निर्देश दिए कि किसानों को जागरूक करने के लिए नियामित रूप से कृषि गोष्ठियों का आयोजन किया जाए. योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार भी कराया जाए और गोष्ठियों में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाय. पी.ओ. डूडा को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में मिश्रित क्षेत्र में आवास आवंटन में गड़बड़ी की पूर्व में प्राप्त शिकायतों की जांच में दोषी पाए गए व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जाए. उन्होंने धान क्रय केंद्रों से सम्बद्ध धान मिलों की सूची भी तलब की साथ ही गरीब कल्याण रोजगार अभियान, मनरेगा, कौशल विकास आदि योजनाओ के लाभार्थियों की सूची भी प्रस्तुत करने को कहा. उन्होंने पेंशन योजनाओं में लाभार्थियों को समय से धनराशि का भुगतान कराने के भी निर्देश दिए.

स्टॉल लगाकर दी जाएगी योजनाओं की जानकारी
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने अवगत कराया कि शासन की मंशानुरूप सभी योजनाओं और कार्यक्रमो को जनपद में संचालित किया जा रहा है. डीएम ने बैठक में प्राप्त दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये. डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान स्टाल लगाकर अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं से जनता को अवगत कराएं जाने तथा उन्हें लाभान्वित किये जाने के भी निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.