सीतापुरः गुरुवार की सुबह मिश्रित कोतवाली क्षेत्र (Kotwali area) में पंखे में उतरे करंट की चपेट में आने से मां बेटे की मौत हो गई. गांव के पड़ोसियों ने घर में देखा तो दोनों पंखे में चिपके हुए थे. सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने मामले को लेकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश : सीतापुर में शादी समारोह के दौरान कंरट लगने से चार लोगों की मौत
बता दें कि घटना मिश्रित कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खरगापुर की है. जहां गांव के नंदराम मंगलवार को मजदूरी करने अपनी दोनों बेटियों के साथ लखनऊ गए थे. घर में उसकी पत्नी और बेटा मौजूद थे. गुरुवार की सुबह की उसकी पत्नी रीना (35) बच्चे के लिए चाय बना रही थी. इसी दौरान रीना का दस वर्षीय बेटा शिवम चल रहे पंखे को बंद करने लगा.
पंखे में करंट की वजह से शिवम बिजली की चपेट में गया. बच्चे को बचाने दौड़ी मां भी बिजली की चपेट में आ गई. जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी पर पड़ोसियों ने बिजली के तार को हटाया. लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
यह भी पढ़ें- अलीगढ़ मीट फैक्ट्री में गैस लीकेज से 54 लोगों की हालत गंभीर, मेडिकल कॉलेज में भर्ती