सीतापुर. जिले के विकासखंड मिश्रिख में मनरेगा में कार्य करते समय मजदूर की हार्ट अटैक से मौत हो गई. ग्राम प्रधान ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए ज़िला मुख्यालय भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक पिसावा थाना क्षेत्र के दधनामऊ की ग्राम पंचायत के मजरा खाझा डाभर गांव में ब्लाॅक द्वारा मनरेगा के अंतर्गत भुंईहारे बाबा से वृंदावन गांव तक चकरोड पर मिट्टी पटान का कार्य कराया जा रहा था. इसमें मजदूरी कर रहे गांव मधुबना निवासी प्रकाश (35) पुत्र फकीरे के सीने में अचानक दर्द होने लगा.
जब तक साथ कार्य कर रहे मजदूरों को जानकारी हुई, तब तक प्रकाश की मौके पर मौत हो गयी. काम कर रहे मजदूरों ने सूचना विकास खंड तथा थाने को दी. वहीं, विकास खंड के मनरेगा अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया सूचना मिली है.
यह भी पढ़ें : होटल मैनेजर की प्रापर्टी विवाद में हत्या, परिजनों ने बताया- 'मिल रही थीं धमकियां'
मजदूरों की आधे दिन की हाजिरी अंकित कर मनरेगा की ओर से परिजनों को मिलने वाली सहायता राशि के लिए विधिक कार्यवायी की जा रही है. ग्राम प्रधान अतुल यादव ने बताया कि 50 मजदूर कार्य कर रहे थे.
सूचना मिली कि मौके पर मजदूर की मौत हो गई है. थाना प्रभारी भानुप्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान की सूचना पर मजदूर के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है.
मौके पर कार्य कर रहे मजदूर प्रकाश दो भाइयों मे सबसे छोटा है. मृतक की पत्नी व दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं. उसके पिता फकीरे के पास 20 बीघा के लगभग जमीन है.