ETV Bharat / state

कमलेश तिवारी हत्याकांड: क्षेत्रीय विधायक ने सरकार को घेरा, कहा- प्रदेश में चल रहा हत्याओं का दौर - विधायक नरेन्द्र वर्मा ने कमलेश तिवारी की हत्या पर सरकार को घेरा

कमलेश तिवारी हत्याकांड को लेकर क्षेत्रीय विधायक नरेन्द्र वर्मा ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर खास ध्यान देने की जरूरत है.

विधायक नरेन्द्र वर्मा ने कमलेश तिवारी की हत्या पर सरकार को घेरा
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 6:45 AM IST

सीतापुर: हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या से लोगों में आक्रोश बना हुआ है. स्थानीय लोग सरकार से हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. ऐसे में क्षेत्रीय विधायक और सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे नरेन्द्र वर्मा ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में हत्याओं का दौर चल रहा है. सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर खास ध्यान देने की जरूरत है.

विधायक नरेन्द्र वर्मा ने कमलेश तिवारी की हत्या पर सरकार को घेरा.

कमलेश की हत्या से स्थानीय लोगों में आक्रोश
कमलेश तिवारी की शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. सीतापुर जिले के मूल निवासी होने के कारण उनकी हत्या की खबर जब यहां पहुंची तो लोगों में आक्रोश फैल गया. बाद में उनका शव अंत्येष्टि के लिए महमूदाबाद लाया गया तो यह आक्रोश और बढ़ गया. परिजनों और समर्थकों में व्याप्त नाराजगी को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे, बावजूद इसके सड़कों पर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था.

इसे भी पढ़ें- कड़ी सुरक्षा में हुआ कमलेश तिवारी का अंतिम संस्कार

हत्यारों पर हो सख्त कार्रवाई
इस पूरे मामले पर ईटीवी भारत ने स्थानीय लोगों से खास बातचीत की. कस्बे में संचालित सीता इंटर कालेज के प्रबंधक और कई संस्थाओं से जुड़े समाजसेवी रमेश बाजपेयी ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

सपा नेता ने सरकार पर उठाए सवाल
सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके क्षेत्रीय सपा विधायक नरेन्द्र सिंह वर्मा ने भी इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में प्रदेश के भीतर हत्या की कई घटनाएं हुई हैं, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है. सरकार को ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने और कानून व्यवस्था की स्थिति सुधारने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है.

सीतापुर: हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या से लोगों में आक्रोश बना हुआ है. स्थानीय लोग सरकार से हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. ऐसे में क्षेत्रीय विधायक और सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे नरेन्द्र वर्मा ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में हत्याओं का दौर चल रहा है. सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर खास ध्यान देने की जरूरत है.

विधायक नरेन्द्र वर्मा ने कमलेश तिवारी की हत्या पर सरकार को घेरा.

कमलेश की हत्या से स्थानीय लोगों में आक्रोश
कमलेश तिवारी की शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. सीतापुर जिले के मूल निवासी होने के कारण उनकी हत्या की खबर जब यहां पहुंची तो लोगों में आक्रोश फैल गया. बाद में उनका शव अंत्येष्टि के लिए महमूदाबाद लाया गया तो यह आक्रोश और बढ़ गया. परिजनों और समर्थकों में व्याप्त नाराजगी को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे, बावजूद इसके सड़कों पर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था.

इसे भी पढ़ें- कड़ी सुरक्षा में हुआ कमलेश तिवारी का अंतिम संस्कार

हत्यारों पर हो सख्त कार्रवाई
इस पूरे मामले पर ईटीवी भारत ने स्थानीय लोगों से खास बातचीत की. कस्बे में संचालित सीता इंटर कालेज के प्रबंधक और कई संस्थाओं से जुड़े समाजसेवी रमेश बाजपेयी ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

सपा नेता ने सरकार पर उठाए सवाल
सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके क्षेत्रीय सपा विधायक नरेन्द्र सिंह वर्मा ने भी इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में प्रदेश के भीतर हत्या की कई घटनाएं हुई हैं, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है. सरकार को ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने और कानून व्यवस्था की स्थिति सुधारने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है.

Intro:सीतापुर: हिंदूवादी छवि के नेता कमलेश तिवारी की निर्मम हत्या से लोगों में आक्रोश बना हुआ है. स्थानीय लोग सरकार से हत्यारो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं. क्षेत्रीय विधायक एवं सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे नरेन्द्र वर्मा ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में हत्याओं का दौर चल रहा है.सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर खास ध्यान देने की जरूरत है.


Body:हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में गला रेत कर और गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी.सीतापुर जिले के मूल निवासी होने के कारण उनकी हत्या की खबर जब यहां पहुंची तो लोगों में आक्रोश फैल गया.बाद में उनका शव अंत्येष्टि के लिए महमूदाबाद लाया गया तो यह आक्रोश और ज्यादा बढ़ गया.परिजनों और समर्थकों में व्याप्त नाराजगी को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे बावजूद इसके सड़को पर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था.


Conclusion:इस पूरे मामले पर ईटीवी भारत ने लोगों से खास बातचीत की. कस्बे में संचालित सीता इंटर कालेज के प्रबंधक और कई संस्थाओं से जुड़े समाजसेवी रमेश बाजपेयी ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए हत्यारो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की.सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके क्षेत्रीय सपा विधायक नरेन्द्र सिंह वर्मा ने भी इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में प्रदेश के भीतर हत्या की कई वीभत्स घटनाएं हुईं है जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है. सरकार को ऐसी घटनाओं पर लगाम कसने और कानून व्यवस्था की स्थिति सुधारने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है.

बाइट-रमेश बाजपेयी (शिक्षाविद एवं समाजसेवी)
बाइट-नरेन्द्र सिंह वर्मा (पूर्व मंत्री एवं विधायक-महमूदाबाद)

सीतापुर से नीरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट,9415084887,8299469052
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.