सीतापुरः जिले में दबंगों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. आलम यह है कि ये दबंग खाकी के इकबाल को भी चुनौती देने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला खैराबाद थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां सर्राफा बाजार में ड्यूटी कर रहे पुलिस होमगार्ड की एक दंबग ने पिटाई की और उसकी वार्दी भी फाड़ दी. आरोप यह है कि पीड़ित होमगार्ड से अभद्रता का मामला आलाधिकारियों के संज्ञान में होने के बावजूद होमगार्ड की शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं की गयी.
होमगार्ड बिंद्रा प्रसाद ने बताया कि 13 अप्रैल को उसकी ड्यूटी सर्राफा बाजार में लगी थी. बाजार में एक व्यक्ति रिहान पुत्र अजीज मिर्जा ठेले पर सब्जियां लगाकर सड़क पर ही बेच रहा था. ठेले की वजह से सड़क पर जाम लगने लगा. इसी वजह से उसने ठेले वाले को उस जगह से ठेला हटाने को कहा. इस पर वह आग बबूला हो गया. रास्ते से ठेले को हटाने की बात को लेकर उसने गाली-गलौच की और फिर हाथापाई करने लगा.
होमगार्ड का आरोप है कि युवक ने उसका कॉलर पकड़कर उसके साथ गाली-गलौज की. इसका विरोध करने पर वह हाथपाई पर आमदा हो गया. उसने वर्दी फाड़ दी. वारदात के बाद युवक मौके से फरार हो गया. पीड़ित होमगार्ड ने मामले की तहरीर पुलिस को देकर न्याय की गुहार लगायी. वहीं, सीओ सुशील कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और आरोपी युवक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः वाराणसी में 114 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार