सीतापुरः शहर में CAA और NRC को लेकर समुदाय विशेष के लोगों ने शनिवार को अपनी दुकानें बंद कर विरोध जताया. उन्होंने बैनर और फ्लैक्स लगाकर अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे. बंद के मद्देनजर शहर के पुराना सीतापुर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. प्रशासन के अलावा पुलिस अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद थे. वहीं शुक्रवार को समुदाय विशेष के लोग शहर में खूब उत्पात किए थे. 20 दिसंबर को हुए उपद्रव के मामले में 400 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और 10 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
एसडीएम सदर ने ईटीवी भारत को बताया कि प्रदर्शन पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. अशांति फैलाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है. जो भी अशांति फैलाने में संलिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः-CAA PROTEST: सीतापुर में हिसंक प्रदर्शन करने वाले 400 लोगों पर केस दर्ज, 10 गिरफ्तार
बंद के मद्देनजर पूरे इलाके में कड़ी निगरानी रखी जा रही है. अधिकारी क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील हैं, फिर भी यदि कोई कानून का उल्लंघन करने का प्रयास करेगा तो उससे सख्ती से निबटा जायेगा.
-एल.आर. कुमार, एसपी