सीतापुर: जिले में शुक्रवार को विकास खंड एलिया के ग्राम इमलिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि सरकार का सपना है कि 2047 तक देश विकसित हो जाए. सरकार जनता की भलाई के लिए काम कर रही है.
कार्यक्रम में विधायक महोली शशांक त्रिवेदी ने चंद्रयान की सफलता का जिक्र किया. एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कहा कि राशन, आवास आदि से गरीब तबके के लोगों का कल्याण हुआ है. किसान भाई सम्मान निधि से लाभान्वित हो रहे हैं. जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश शुक्ला ने कहा कि सरकार सबके लिए काम करती है. केंद्र-राज्य सरकारें मिलकर जनता की भलाई के लिए कार्य कर रही हैं. कार्यक्रम में लाभार्थियों को मंत्री ने प्रमाण-पत्र वितरण किए.
दिव्यांगजनों को वितरित की गई ट्राई साइकिल
प्रभारी मंत्री ने दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई. उन्होंने उज्जवला योजना के सब्सिडी चेक, गैस सिलेंडर प्रमाणपत्र, प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी, विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रशस्ति पत्र, घरोनी वितरण आदि किया.
जल्द बनेगा नवीन जिला अस्पताल
प्रभारी मंत्री ने बताया कि ट्रामा सेंटर समाजवादी सरकार की लापरवाही के कारण नही संचालित हो पाया है. कहा कि सरकारी अस्पताल के लिये जमीन उपलब्ध करा दी गई है, जल्द ही अस्पताल का निर्माण हो जाएगा. अस्पताल में आवश्यक सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैय्या कराई जाएंगी. मुख्य चिकित्साधिकारी को जल्द से जल्द इस्टीमेट भेजने के निर्देश भी दिए. मंत्री जी ने क्रिटिकल केयर यूनिट को भी जल्द देने के लिए आश्वस्त भी किया.
लापरवाही बरतने पर वालों पर होगी कार्रवाई
प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक भी हुई. मंत्री ने शासन द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि लाभार्थीपरक योजनाओं का पूर्ण लाभ जनता को मिले. निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूर्ण किए जाने के निर्देश भी प्रभारी मंत्री ने दिए. कहा कि सड़क निर्माण से संबंधित लम्बित कार्यों की प्रगति की नियमित रूप से मानीटरिंग की जाए. लापरवाही पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें : 25 हजार का इनामिया अन्तर्राज्यीय अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार