सीतापुर: राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर मंगलवार की देर शाम एक ट्रक और निजी बस के बीच जोरदार टक्कर में दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए. घायलों को फौरन इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया. घायलों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना की सूचना पाकर जिले के तमाम आलाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी हासिल कर उनके उपचार की व्यवस्था कराई.
यह हादसा एनएच-24 पर इमिलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में हुआ. बताया जाता है कि बहराइच जिले से एक निजी बस यात्रियों को लेकर चंडीगढ़ जा रही थी. इसी बीच हेमपुर रेलवे क्रासिंग के समीप एक ट्रक से बस की जोरदार भिड़ंत हो गई. इससे बस में सवार दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए.
तत्काल इसकी सूचना मिलने पर एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया, जिसके माध्यम से घायलों को लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना पाकर सीएमओं और एडिशनल एसपी समेत अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी हासिल की. उन्होंने घटना में किसी जनहानि की पुष्टि नहीं की है.