सीतापुर: जिले के महोली कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की देर शाम घर से निकले ग्रामीण की गला रेतकर हत्या कर दी गई. रात भर खोजबीन करने के बाद सुबह शव मिलने पर परिजनों को इसकी जानकारी हुई.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पुत्र की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि अभी तक उसकी हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.
इसे भी पढ़ें:- हरदोई में कार और बाइक की टक्कर, होमगार्ड की मौत
अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
महोली कोतवाली क्षेत्र के गांव दूलामऊ निवासी श्रीकृष्ण बुधवार की देर शाम घर से किसी काम से निकला था. काफी देर तक घर न आने पर परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चल सका. गुरुवार की सुबह महोली-वजीरनगर मार्ग के किनारे उसका शव देख परिजनों ने सूचना पुलिस को दी.
कोतवाली प्रभारी राजेंद्र शर्मा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. इंस्पेक्टर राजेंद्र शर्मा ने बताया कि ग्रामीण की गला रेतकर हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चला सका है.