सीतापुर: सिधौली कस्बे के मोहल्ला नरोत्तम नगर दक्षिणी के रहने वाले सतीश कुमार मिश्र तहसील मार्ग पर किराने का समान खरीदने आए थे. कनोडिया मार्केट के सामने एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी. घटना के बाद बाइक सवार बाइक छोड़ कर मौके से फरार हो गया.
इस सड़क हादसे में 61 वर्षीय बुजुर्ग गम्भीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में लोगों की मदद से पुलिस ने उन्हें सीएचसी सिधौली में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. परिजन उन्हें इलाज के लिए लखनऊ लेकर जा रहे थे. तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई. पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
मृतक के पुत्र अभिषेक की तहरीर पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
-रामप्रकाश, प्रभारी, सिधौली कोतवाली