सीतापुर में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी - सीतापुर का समाचार
सीतापुर के कोतवाली सिधौली कस्बे में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने खुदकुशी कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
![सीतापुर में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12025024-thumbnail-3x2-p.jpg?imwidth=3840)
सीतापुरः जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक शख्स ने खुदकुशी कर ली. मामला कोतवाली सिधौली का है. जहां कमल नाम के शख्स ने साड़ी के फंदे से लटकर खुदकुशी की. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये है पूरा मामला
सीतापुर के कोतवाली सिधौली के तहत कस्बे में नरोत्तम नगर निवासी कमल पुत्र ब्रजकिशोर का शव छत के कुंढे से साड़ी के फंदे से लटकता मिला. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस कोदी. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक कमल शराब का ज्यादा सेवन करता था. जिसके चलते एक साल पहले उसकी पत्नी अपने पुत्र को लेकर मायके चली गयी थी. शराब पीने के बाद वो अपने परिवार के लोगों से अक्सर मारपीट और झगड़े किया करता था. थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- काशी में पर्यटक ले सकेंगे 'जंगल सफारी' का आनंद