सीतापुर: महिलाओं पर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार हुए महंत बजरंग मुनि को कोर्ट से जमानत मिल गई. वहीं, जेल से रिहाई के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए बजरंग मुनि ने कहा कि उन्हें उनके बयान पर कोई पछतावा नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अपने धर्म और भगवा के लिए अगर उन्हें जेल जाना ही पड़े तो वो 100 बार इसके लिए तैयार हैं. हालांकि, जब उनसे यह पूछा गया कि क्या उन्हें अपने दिए बयान पर पछतावा है तो उन्होंने कहा कि उन्हें कोई पछतावा नहीं, क्योंकि उन्होंने जो कुछ भी कहा है वो धर्म और हिन्दू महिलाओं के रक्षार्थ कहा है. इतना ही नहीं महंत बजरंग मुनि ने आगे कहा कि अगर भविष्य में उन्हें अपने धर्म के लिए प्राणों की आहुति देनी पड़ी तो वो इसके लिए तैयार हैं.
गौर हो कि महंत ने कुछ दिनों पहले महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. साथ ही उनका महिलाओं को दुष्कर्म की धमकी देने वाला वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. इतना ही नहीं उनके हेट स्पीच मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया था. आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने और महंत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को पत्र भी लिखा था. जिसके बाद पुलिस ने महर्षि श्री लक्ष्मण दास उदासी आश्रम के महंत बजरंग मुनि को गिरफ्तार कर लिया था. मुनि को भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (ए), 354 (ए), 298 और 509 के तहत गिरफ्तार किया गया था.
बता दें, 2 अप्रैल को खैराबाद में शोभायात्रा के दौरान महंत बजरंग मुनिदास ने शीशे वाली मस्जिद के सामने विशेष समुदाय की महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया था. उनके इस बयान का वीडियो भी वायरल हुआ था. वहीं गिरफ्तारी के बाद महंत को स्थानीय कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. बता दें कि सीतापुर में पुलिस ने महंत बजरंग मुनि दास को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया था.
सीओ पर महंत का गंभीर आरोप: वहीं, महंत बजरंग मुनि ने सीओ सिटी पीयूष सिंह पर आजम खान से दो करोड़ रुपये लेकर जेल में उनकी हत्या कराने की कोशिश का आरोप लगाया है. साथ उन्होंने कहा कि सीओ सिटी ने जानबूझकर उनके समर्थकों पर लाठीचार्ज करवाया था और मुस्लिमों को घरों में घुसा दिया था. महंत ने कहा कि वो आज ही सीएम योगी आदित्यनाथ से इंसाफ मांगने के लिए लखनऊ रवाना होंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप