ETV Bharat / state

सीतापुर के ग्रामीण इलाके में तेंदुए से दहशत, 4 लोगों पर किया जानलेवा हमला - Sitapur latest news

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के गंजारी इलाके में तेंदुए ने चार लोगों पर हमला कर दिया. चारों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, वन विभाग के अफसरों का कहना है कि अकेले में ग्रामीण घर से बाहर न निकलें. लोग झुंड में ही बाहर निकले.

तेंदुए से दहशत
तेंदुए से दहशत
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 4:43 PM IST

सीतापुरः जिले के गांजरी इलाके में एक बार फिर तेंदुए की आमद से ग्रामीण खौफजदा है. तेंदुए ने गांव के बाहर खेतों में काम कर रहे अलग-अलग जगहों पर चार लोगों पर हमला बोलकर घायल कर दिया है. तेंदुए के हमले से घायल सभी व्यक्तियों को इलाज के लिए सीएससी में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, तेंदुए की आमद के बाद वन विभाग ने इलाके में कांबिंग शुरू कर दी है. 3 शावक होने की जानकारी मिली है. वन विभाग के अफसरों का कहना है कि अकेले में ग्रामीण घर से बाहर न निकलें. लोग झुंड में ही बाहर निकले.

पूरा मामला मामला सकरन थाना क्षेत्र का है. यहां के अलग-अलग गांव में तेंदुए ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक करेंकापुरवा गांव निवासी प्रमोद(40) अपने खेतों में केले की फसल की गुड़ाई कर रहा था. इसी दौरान तेंदुए ने पीछे से हमला कर उसे घायल कर दिया. चीख-पुकार सुनकर अन्य ग्रामीणों के आने से तेंदुआ मौके से भाग निकला. इसके साथ ही ग्राम सैदापुर में खेतों में गेहूं की फसल काट रहे ग्रामीणों पर तेंदुए ने हमला कर दिया. इस दौरान 18 वर्षीय आजाद, 30 वर्षीय इंद्रपाल और 25 वर्षीय फरियाद अली तेंदुए के हमले से घायल हो गए. ग्रामीणों की घेराबंदी से तेंदुआ गांव से बाहर भाग निकला है.

स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग रेंज के वन दारोगा प्रद्युम्न तिवारी सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे और पद चिन्हों के आधार पर तेंदुए की तस्दीक की. तेंदुए के हमले से घायल सभी का इलाज चल रहा है. रेंजर लहरपुर बृजेंद्र कुमार का कहना है कि वन विभाग की टीम लगातार कांबिंग कर रही है और ग्रामीणों को अकेले घर से बाहर न निकलने की सलाह भी दी जा रही है. उनका कहना है कि पगचिन्हों के आधार पर टीम लगातार कांबिंग कर रही है.

पढ़ेंः पीलीभीत में तेंदुए को ग्रामीणों ने दौड़ाया, जान बचाने के लिए यूकेलिप्टस के पेड़ पर चढ़ा

सीतापुरः जिले के गांजरी इलाके में एक बार फिर तेंदुए की आमद से ग्रामीण खौफजदा है. तेंदुए ने गांव के बाहर खेतों में काम कर रहे अलग-अलग जगहों पर चार लोगों पर हमला बोलकर घायल कर दिया है. तेंदुए के हमले से घायल सभी व्यक्तियों को इलाज के लिए सीएससी में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, तेंदुए की आमद के बाद वन विभाग ने इलाके में कांबिंग शुरू कर दी है. 3 शावक होने की जानकारी मिली है. वन विभाग के अफसरों का कहना है कि अकेले में ग्रामीण घर से बाहर न निकलें. लोग झुंड में ही बाहर निकले.

पूरा मामला मामला सकरन थाना क्षेत्र का है. यहां के अलग-अलग गांव में तेंदुए ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक करेंकापुरवा गांव निवासी प्रमोद(40) अपने खेतों में केले की फसल की गुड़ाई कर रहा था. इसी दौरान तेंदुए ने पीछे से हमला कर उसे घायल कर दिया. चीख-पुकार सुनकर अन्य ग्रामीणों के आने से तेंदुआ मौके से भाग निकला. इसके साथ ही ग्राम सैदापुर में खेतों में गेहूं की फसल काट रहे ग्रामीणों पर तेंदुए ने हमला कर दिया. इस दौरान 18 वर्षीय आजाद, 30 वर्षीय इंद्रपाल और 25 वर्षीय फरियाद अली तेंदुए के हमले से घायल हो गए. ग्रामीणों की घेराबंदी से तेंदुआ गांव से बाहर भाग निकला है.

स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग रेंज के वन दारोगा प्रद्युम्न तिवारी सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे और पद चिन्हों के आधार पर तेंदुए की तस्दीक की. तेंदुए के हमले से घायल सभी का इलाज चल रहा है. रेंजर लहरपुर बृजेंद्र कुमार का कहना है कि वन विभाग की टीम लगातार कांबिंग कर रही है और ग्रामीणों को अकेले घर से बाहर न निकलने की सलाह भी दी जा रही है. उनका कहना है कि पगचिन्हों के आधार पर टीम लगातार कांबिंग कर रही है.

पढ़ेंः पीलीभीत में तेंदुए को ग्रामीणों ने दौड़ाया, जान बचाने के लिए यूकेलिप्टस के पेड़ पर चढ़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.