सीतापुर : सीतापुर जिले के पिसावां थाना क्षेत्र के जल्लापुर चौराहे पर मारपीट के बाद ट्रैक्टर से कुचल कर हुई मौत मामले में नया मोड़ तब आ गया, जब मृतक सतेंद्र की पत्नी ने शव का अंतिम संस्कार न करके करीब 50 लोगों के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पिसावां थाने का घेराव करने पहुंच गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे सीओ मिश्रिख व चार थानों की पुलिस और ग्रामीणों के बीच पूरा दिन हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. आखिरकार देर शाम शव का अंतिम संस्कार किया गया.
बताते चलें कि सोमवार की शाम महोली थाना क्षेत्र के बददापुर निवासी सतेन्द्र व शेर सिंह का पिसावां थाना क्षेत्र के जल्लापुर चौराहे पर आपस में विवाद हो गया था. जिसके बाद शेर सिंह ने अपने लड़के व एक अन्य लोगों के साथ मिलकर पहले सतेन्द्र से मारपीट की. उसके बाद ट्रैक्टर से कुचल दिया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल अवस्था में सतेंद्र को सीएचसी पिसावां पहुंचाया था. हालत गम्भीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था. लेकिन रास्ते में ही सतेंद्र की मौत हो गई थी. जिसको लेकर मृतक की पत्नी मीनू सिंह की तहरीर पर पिसावां पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर किया था.
लेकिन मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज मृतक की पत्नी मीनू सिंह ने बुधवार को अपने पति का शव घर पर ही रखकर 50 लोगों के साथ पिसावां थाने का घेराव करने लगी. वहीं जब सीओ मिश्रिख एमपी सिंह द्वारा टीम गठित कर गिरफ्तारी के लिए भेजी गई उसके बाद लोग शांत हुए. लेकिन आरोपियों के फरार होने से गिरफ्तारी नहीं हो सकी. जिसके चलते पीड़ित लोगों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. जिसके बाद मृतक के घर पर पहुंचे सीओ मिश्रिख एमपी सिंह द्वारा जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देने के बाद देर शाम शव का अंतिम संस्कार हो सका.