सीतापुर: 88 हजार ऋषियों की तपोभूमि नैमिषारण्य में प्रसिद्ध ललिता देवी का मंदिर है. यूं तो रोजाना यहां भक्तों का आगमन होता है. प्रत्येक अमावस्या और नवरात्र के पर्व पर यहां श्रद्धालुओं की कई गुना भीड़ दर्शन पूजन के लिए इकट्ठा हो जाती है. 24 मार्च को अमावस्या है और 25 मार्च से नवरात्र शुरू हो रहा है. कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते विश्वप्रसिद्ध नैमिषारण्य तीर्थ स्थित ललिता देवी मन्दिर को शनिवार से बंद करा दिया गया है.
मंदिर के रिसीवर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने मंदिर प्रबन्ध समिति की आकस्मिक बैठक के बाद यह आदेश जारी किया है. इस आदेश के अनुपालन के बाद मंदिर को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. ललिता देवी मंदिर के रिसीवर पंचम अपर जिला जज रामकुशल ने एक आदेश जारी कर 31 मार्च अथवा अग्रिम आदेश तक इस मन्दिर को बंद करा दिया है.
मन्दिर को बंद किया जा रहा है. अमावस्या और नवरात्र के मौके पर देवीभक्त यहां आने की चेष्टा न करे और अपने घर से ही माता जी का मानसिक ध्यान रखकर पूजा अर्चना कर ले.
- मुन्ना लाल, मन्दिर के प्रबंधक