ETV Bharat / state

UP में 2022 में फिर बनेगी पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार: कौशल किशोर

author img

By

Published : Dec 4, 2021, 7:22 PM IST

सीतापुर में भाजपा की ओर से आयोजित जनसभा को केंद्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद कौशल किशोर ने संबोधित किया. जनसभा में केंद्रीय राज्यमंत्री ने दावा किया कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP assembly election 2022) में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी.

केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर.
केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर.

सीतापुरः जनपद की सिधौली विधानसभा क्षेत्र के गोंदलामऊ में शनिवार को भाजपा की ओर से जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद कौशल किशोर ने शिरकत की. केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने सर्वप्रथम दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित की. इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार आयी है, तब से 42.5 लाख आवास उत्तर प्रदेश को दिए है. सीतापुर को सरकार ने सबसे अधिक 70 हजार आवास दिए हैं.

केंद्रीय राज्य मंत्री ने आगे कहा कि कोरोना काल में फैक्टरी, दफ्तर, धंधे सब बन्द थे, तब हमारी सरकार ने लोगों को राशन उपलब्ध करवाया. सामूहिक विवाह के अंतर्गत लड़कियों को 51 हज़ार रुपये का सहयोग देने का काम किया है. सभी लोग से ब्लॉक जाकर श्रम कार्ड बनवाने के लिए कहा, जिसके अंतर्गत बेटी के विवाह के 75 हजार रुपये का सहयोग सरकार द्वारा किया जा रहा है. साढ़े आठ करोड़ लोगों को गैस सिलेंडर चूल्हा दिया गया है. 50 करोड़ लोगों को मुफ्त में इलाज की सुविधा मुहैया कराई जा रही है.

जनसभा को संबोधित करते हुए कौशल किशोर ने कहा कि अखिलेश यादव केवल वोट की राजनीति करते हैं. इसलिए वह जिन्ना को देशभक्त बता रहे हैं. अखिलेश ने केवल मुर्दो की कब्रिस्तान बनाने का काम किया था. प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य है 2024 तक टंकी से पानी की सप्लाई घर-घर तक पहुचाना है. केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि अगर सभी को आवास, गरीब को मुफ्त इलाज, किसान सम्मान निधि, राशन खेत को सिंचाई के लिए पानी मिलता रहे तो आगामी 2022 में फिर से भारतीय जनता पार्टी को सरकार बनाना होगा.

इसे भी पढ़ें-BJP में शामिल हुईं MLA अदिति सिंह का शक्ति प्रदर्शन, क्षत्रिय महासभा ने विरोध में लगाए पोस्टर


केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहा कि आज चीन, पाकिस्तान के बॉर्डर पर हमारी सेना डटकर खड़ी है, देश की ताकत बढ़ रही है. प्रधानमंत्री मेक इन इंडिया के तहत आत्मनिर्भर भारत बनाना चाहते हैं, जिसके लिए पूरी तरीके से दिन रात मेहनत भाजपा सरकार कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दिन रात मेहनत करके केंद्र सरकार की सारी योजनाओं के अलावा प्रदेश सरकार की योजनाओं को भी जमीन पर उतारने का काम कर रहे हैं. इन्हीं कार्यों के बदौलत 2022 में फिर बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. वहीं, कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री ने उपस्थित लोगों से भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई.

सीतापुरः जनपद की सिधौली विधानसभा क्षेत्र के गोंदलामऊ में शनिवार को भाजपा की ओर से जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद कौशल किशोर ने शिरकत की. केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने सर्वप्रथम दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित की. इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार आयी है, तब से 42.5 लाख आवास उत्तर प्रदेश को दिए है. सीतापुर को सरकार ने सबसे अधिक 70 हजार आवास दिए हैं.

केंद्रीय राज्य मंत्री ने आगे कहा कि कोरोना काल में फैक्टरी, दफ्तर, धंधे सब बन्द थे, तब हमारी सरकार ने लोगों को राशन उपलब्ध करवाया. सामूहिक विवाह के अंतर्गत लड़कियों को 51 हज़ार रुपये का सहयोग देने का काम किया है. सभी लोग से ब्लॉक जाकर श्रम कार्ड बनवाने के लिए कहा, जिसके अंतर्गत बेटी के विवाह के 75 हजार रुपये का सहयोग सरकार द्वारा किया जा रहा है. साढ़े आठ करोड़ लोगों को गैस सिलेंडर चूल्हा दिया गया है. 50 करोड़ लोगों को मुफ्त में इलाज की सुविधा मुहैया कराई जा रही है.

जनसभा को संबोधित करते हुए कौशल किशोर ने कहा कि अखिलेश यादव केवल वोट की राजनीति करते हैं. इसलिए वह जिन्ना को देशभक्त बता रहे हैं. अखिलेश ने केवल मुर्दो की कब्रिस्तान बनाने का काम किया था. प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य है 2024 तक टंकी से पानी की सप्लाई घर-घर तक पहुचाना है. केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि अगर सभी को आवास, गरीब को मुफ्त इलाज, किसान सम्मान निधि, राशन खेत को सिंचाई के लिए पानी मिलता रहे तो आगामी 2022 में फिर से भारतीय जनता पार्टी को सरकार बनाना होगा.

इसे भी पढ़ें-BJP में शामिल हुईं MLA अदिति सिंह का शक्ति प्रदर्शन, क्षत्रिय महासभा ने विरोध में लगाए पोस्टर


केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहा कि आज चीन, पाकिस्तान के बॉर्डर पर हमारी सेना डटकर खड़ी है, देश की ताकत बढ़ रही है. प्रधानमंत्री मेक इन इंडिया के तहत आत्मनिर्भर भारत बनाना चाहते हैं, जिसके लिए पूरी तरीके से दिन रात मेहनत भाजपा सरकार कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दिन रात मेहनत करके केंद्र सरकार की सारी योजनाओं के अलावा प्रदेश सरकार की योजनाओं को भी जमीन पर उतारने का काम कर रहे हैं. इन्हीं कार्यों के बदौलत 2022 में फिर बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. वहीं, कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री ने उपस्थित लोगों से भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.