ETV Bharat / state

कैसर जहां ने थामा कांग्रेस का हाथ, बदल सकते हैं राजनीतिक समीकरण

सीतापुर और आस-पास की क्षेत्र की राजनीति में अपना खासा वर्चस्व रखने वाली पूर्व बसपा सांसद कैसर जहां और उनके चेयरमैन पति ने कांग्रेस का हाथ थामा है. दोनों के शामिल होने के बाद यूपी कांग्रेस को जहां मजबूती मिली है. वहीं चर्चा है कि आगामी चुनाव में कांग्रेस कैसर जहां को उम्मीदवार घोषित कर सकती है.

author img

By

Published : Mar 5, 2019, 10:57 PM IST

sitapur

सीतापुर : लोकसभा चुनाव की आहट के साथ ही दल बदलने का दौर भी शुरू हो गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रामलाल राही के बाद अब जिले के दिग्गज नेताओं में शुमार पूर्व बसपा सांसद कैसर जहां और उनके नगरपालिका चेयरमैन पति जासमीर अंसारी भी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. दोनों के कांग्रेस में शामिल होने के बाद जहां चुनावी समीकरण बदलने लगे हैं वहीं कयास लगाए जा रहे हैंकि कांग्रेस कैसर जहां को अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है.

कांग्रेस में शामिल होने के बाद अपने अगले कदम के बारे में बताते चेयरमैन जासमीर अंसारी


लहरपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद से अपना राजनीतिक सफरशुरू करने वाली कैसरजहां 2009 में बसपा के टिकट पर सांसद चुनी गईं थीं. 2014 के चुनाव में वह दोबारा बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ी, लेकिन तीन लाख से ज्यादा वोट पाने के बावजूद मोदी लहर के चलते चुनावी जंग को फतह नहीं कर सकीं. उनके पति लहरपुर नगर पालिका के मौजूदा चेयरमैन है और इससे पहले भी दो बार नगर पालिका लहरपुर के चेयरमैन के अलावा लहरपुर से बसपा के टिकट पर विधायक भी रह चुके हैं.


कांग्रेस में इनके शामिल होने से जिले में न सिर्फ राजनीतिक समीकरण तेजी से बदलने है बल्कि उन्हें टिकट का मजबूत दावेदार भी माना जा रहा है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस में रहकर काम करने और पार्टी हाईकमान के निर्देश का पालन करने की बात कही.


बता दें कि राजनीतिक क्षेत्र में खासा वजूद रखने वाले इस दम्पति के इस राजनीतिक कदम को बेहद अहम माना जा रहा है. बसपा सरकार में इन दोनों की तूती बोलती थी, लेकिन कुछ समय पहले जब पार्टी ने इन्हें निष्काषित कर दिया तो यह अपना नया राजनीतिक ठिकाना तलाशते हुए कांग्रेस पार्टी में दाखिल हो गए.

undefined


जिसके बाद लोकसभा के टिकट पर इनकी दावेदारी को बेहद अहम माना जा रहा है. कैसर जहां के कांग्रेस उम्मीदवार बनने पर कांग्रेस के पक्ष में मुस्लिम मतों का ध्रुवीकरण सपा-बसपा गठबंधन को नुकसान पहुंचाकर चुनावी मुकाबले को बेहद दिलचस्प बना सकता है.

सीतापुर : लोकसभा चुनाव की आहट के साथ ही दल बदलने का दौर भी शुरू हो गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रामलाल राही के बाद अब जिले के दिग्गज नेताओं में शुमार पूर्व बसपा सांसद कैसर जहां और उनके नगरपालिका चेयरमैन पति जासमीर अंसारी भी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. दोनों के कांग्रेस में शामिल होने के बाद जहां चुनावी समीकरण बदलने लगे हैं वहीं कयास लगाए जा रहे हैंकि कांग्रेस कैसर जहां को अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है.

कांग्रेस में शामिल होने के बाद अपने अगले कदम के बारे में बताते चेयरमैन जासमीर अंसारी


लहरपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद से अपना राजनीतिक सफरशुरू करने वाली कैसरजहां 2009 में बसपा के टिकट पर सांसद चुनी गईं थीं. 2014 के चुनाव में वह दोबारा बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ी, लेकिन तीन लाख से ज्यादा वोट पाने के बावजूद मोदी लहर के चलते चुनावी जंग को फतह नहीं कर सकीं. उनके पति लहरपुर नगर पालिका के मौजूदा चेयरमैन है और इससे पहले भी दो बार नगर पालिका लहरपुर के चेयरमैन के अलावा लहरपुर से बसपा के टिकट पर विधायक भी रह चुके हैं.


कांग्रेस में इनके शामिल होने से जिले में न सिर्फ राजनीतिक समीकरण तेजी से बदलने है बल्कि उन्हें टिकट का मजबूत दावेदार भी माना जा रहा है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस में रहकर काम करने और पार्टी हाईकमान के निर्देश का पालन करने की बात कही.


बता दें कि राजनीतिक क्षेत्र में खासा वजूद रखने वाले इस दम्पति के इस राजनीतिक कदम को बेहद अहम माना जा रहा है. बसपा सरकार में इन दोनों की तूती बोलती थी, लेकिन कुछ समय पहले जब पार्टी ने इन्हें निष्काषित कर दिया तो यह अपना नया राजनीतिक ठिकाना तलाशते हुए कांग्रेस पार्टी में दाखिल हो गए.

undefined


जिसके बाद लोकसभा के टिकट पर इनकी दावेदारी को बेहद अहम माना जा रहा है. कैसर जहां के कांग्रेस उम्मीदवार बनने पर कांग्रेस के पक्ष में मुस्लिम मतों का ध्रुवीकरण सपा-बसपा गठबंधन को नुकसान पहुंचाकर चुनावी मुकाबले को बेहद दिलचस्प बना सकता है.

Intro:सीतापुर:लोकसभा चुनाव की आहट के साथ राजनीतिक दलों के प्रति निष्ठा बदलने का दौर भी शुरू हो गया है, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामलाल राही के बाद अब जिले के दिग्गज नेताओं में शुमार पूर्व बसपा सांसद कैसरजहां और उनके नगरपालिका चेयरमैन पति जासमीर अंसारी के कांग्रेस में शामिल होने से चुनावी समीकरण बदलने लगे हैं, कांग्रेस पार्टी कैसरजहां को अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है और अगर ऐसा हुआ तो सीतापुर संसदीय सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प होगा.

वीओ-लहरपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद से अपना पॉलिटिकल कैरियर शुरू करने वाली कैसरजहां वर्ष 2009 में बसपा के टिकट पर सांसद चुनी गईं थीं,वर्ष 2014 के चुनाव में वे दुबारा बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ी लेकिन तीन लाख से ज्यादा वोट पाने के बावजूद मोदी लहर के कारण चुनावी जंग को फतह नहीं कर सकीं, उनके पति लहरपुर नगर पालिका के मौजूदा चेयरमैन है और इससे पहले भी दो मर्तबा नगर पालिका लहरपुर के चेयरमैन के अलावा लहरपुर से बसपा के टिकट पर विधायक भी रह चुके हैं, कांग्रेस में उनके शामिल होने से न सिर्फ राजनीतिक समीकरण तेज़ी से बदले है बल्कि उन्हें टिकट का मजबूत दावेदार भी माना जा रहा है,ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कांग्रेस में रहकर काम करने और पार्टी हाईकमान के निर्देश का पालन करने का ऐलान किया.

वीओ-जासमीर अंसारी (पूर्व विधायक)

वीओ-राजनीतिक क्षेत्र में खासा वजूद रखने वाले इस दम्पति के इस राजनीतिक कदम को बेहद अहम माना जा रहा है, बसपा सरकार में इन दोनो की तूती बोलती थी लेकिन कुछ समय पहले जब पार्टी ने इन्हें निष्काषित कर दिया तो यह अपना नया राजनीतिक ठिकाना तलाशते हुए कांग्रेस पार्टी में दाखिल हो गए जिसके बाद लोकसभा के टिकट पर इनकी दावेदारी को बेहद अहम माना जा रहा है, कैसरजहां के कांग्रेस उम्मीदवार बनने पर कांग्रेस के पक्ष में मुस्लिम मतों का ध्रुवीकरण सपा-बसपा गठबंधन को नुकसान पहुंचाकर चुनावी मुकाबले को बेहद दिलचस्प बना सकता है.

सीतापुर से नीरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट,9415084887


Body:पार्टी के जिला कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओ से की मुलाकात


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.