सीतापुर: पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद नैमिषारण्य पहुंचकर मां ललिता देवी का दर्शन और पूजन किया. दर्शन पूजन के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि भारत के बदलते हुए परपेक्ष में भारतीय जनता पार्टी सबसे विशाल और सशक्त संगठन है.
जितिन प्रसाद ने कहा कि बीजेपी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो एक निर्णायक नेतृत्व दे रहे हैं. पीएम मोदी नए भारत का निर्माण कर रहे हैं. पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा अगर मुझे भी भारत के प्रति बीजेपी की सदस्यता लेकर थोड़ा योगदान देने का अवसर मिला तो मैं अपने आपको सफल मानूंगा. वहीं जितिन प्रसाद ने 3S फैक्टर पर बोले मुझे नहीं मालूम आप किस फैक्टर की बात कर रहे हैं. हमारे चुनाव में जो आंतरिक चुनौतियां हैं, उन सबसे सामना करेंगे.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ पहुंचे जितिन प्रसाद, एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
वहीं जितिन प्रसाद के सीतापुर आगमन पर जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ. इस मौके पर धर्मगुरु पंडित आशीष शास्त्री, पूर्व एम.एल.सी राकेश सिंह, जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, योगेंद्र सिंह, इन्द्र प्रताप सिंह, अभिनव सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.