सीतापुर: जिले में संक्रामक रोगों का कहर थमने का नाम नही ले रहा है. संक्रामक रोगों की गिरफ्त में आने के बाद मरीज को तेज बुखार, पेट दर्द, सिर दर्द और बदन दर्द की शिकायत हो रही है. इसके प्रकोप से अब तक 24 से ज्यादा लोग मौत का शिकार हो चुके हैं, जबकि ढाई हजार से ज्यादा लोग बीमारी का दंश झेल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का दावा है कि टीमों को प्रभावित इलाकों में भेजा जा चुका है और मरीजों के उपचार के साथ ही जांच के लिए नमूने लिए जा रहे हैं.
- जिले में इन दिनों संक्रामक रोग तेजी से पैर पसार रहा है.
- गांवों में फैली भीषण गंदगी और दूषित पेयजल आपूर्ति के कारण इन रोगों का प्रकोप लगातार फैल रहा है.
- प्रभावित गांवों में तेज बुखार, पेट दर्द, बदन दर्द, सिर दर्द और उल्टी की शिकायत से लोग परेशान हैं.
- स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक करीब ढाई हजार लोग संक्रामक रोगों की चपेट में हैं.
- दो दर्जन से ज्यादा लोग अब तक मौत का निवाला बन चुके हैं.
- हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इन मौतों के अलग-अलग कारण गिना रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि हर साल मौजूदा समय में संक्रामक रोग पनपते हैं. वायरल फीवर की शिकायत भी आम रहती है. इससे बचाव के लिए साफ-सफाई और सावधानी बेहद जरूरी है. उन्होंने बताया कि प्रभावित गांवों में छिड़काव और खून और पेशाब की जांच का काम चल रहा है. मरीजों का उपचार किया जा रहा है.