सीतापुरः जिले में सोमवार को नोडल अधिकारी मिनिस्टि एस ने धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया. वह ग्राम रूकनापुर स्थित मंडी परिषद में मंडी समिति एवं मार्केटिंग विभाग के धान क्रय केंद्र को देखने पहुंचीं. उन्हें मंडी समिति के धान रिजेक्शन रजिस्टर के अभिलेखों में गड़बड़ी मिली. किसानों ने भी धान खरीद को लेकर कई दिन तक दौड़ाने का आरोप लगाया. इस उन्होंने मंडी समिति के सचिव अवधेश कुमार को फटकार लगाई. क्रय केंद्र प्रभारी एएमओ शिवराम सिंह को भी जमकर फटकारा. एसडीएम को निर्देश दिए कि किसानों के बयान लेकर जांच की जाए. दोषी पाए जाने मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश भी दिए. इस दौरान नोडल अधिकारी ने धान खरीद, धान की नमी व उसकी गाइडलाइंस, मंडी से मिलों को भेजे जाने वाले धान की स्थिति, किसानों के भुगतान, रिजेक्शन रजिस्टर, धान का डैमेज इत्यादि का भी जायजा लिया.
किसानों ने की शिकायत
किसान योगेश सिंह और किसान रामदुलारे ने भी नोडल अधिकारी से अव्यवस्थाओं की शिकायत की. दोनों ने 36 व 25 दिन तक धान न तोले जाने और बार-बार चक्कर लगवाने की बात बताई. इसी बीच ग्राम बिचपरी निवासी किसान राघव वर्मा ने भी आरोप लगाया कि मार्केटिंग विभाग के क्रय केंद्र प्रभारी शिवराम उसे लगातार दौड़ा रहे हैं और अभी तक उनका धान नहीं खरीदा गया है. किसान किशोरी लाल ने धान क्रय के नाम पर केंद्र प्रभारी पर रुपए मांगने का आरोप भी लगाया. इस पर नाराज नोडल अधिकारी ने उसे जमकर लताड़ा.
गरीबों व निराश्रितों को कम्बल वितरित
इस मौके पर निराश्रितों को कम्बल वितरित किए गए. जिला विकास अधिकारी, डिप्टी आरएमओ अरविंद दुबे, उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार, तहसीलदार राजकुमार गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे.