सीतापुर: गंभीर रूप से बीमार गर्भवती महिलाओं को अब इलाज के लिए लखनऊ नहीं भागना पड़ेगा. उन्हें यहां के जिला महिला अस्पताल में ही बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. इसके लिए जिला महिला अस्पताल में आईसीयू की स्थापना को मंजूरी मिल गयी है, जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा.
आईसीयू वार्ड की स्थापना को मंजूरी
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में सिर्फ बनारस और सीतापुर के सरकारी अस्पताल में आईसीयू की स्थापना को मंजूरी दी गई है.
- सीएमएस के मुताबिक आठ से दस दिन में इसका निर्माण कार्य शुरू करा दिया जायेगा.
- जगह की कमी के कारण 8 की बजाय 6 बेड वाले वार्ड की ही स्थापना की जा रही है.
- आईसीयू के लिए डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की अलग से तैनाती की जाएगी.
- इस वार्ड की स्थापना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं की मृत्यु दर में कमी लाना है.
- सीएमएस के मुताबिक इस वार्ड के संचालित होने से गर्भवती महिलाओं को यहीं पर बेहतर इलाज मिल सकेगा.
इसे भी पढ़ें - महोबा: एंबुलेंस जाम में फंसने से मरीज की मौत