सीतापुर: जिले में तीन तलाक का एक मामला सामने आया है. यहां एक पति ने मुंबई से फोन पर पत्नी को तीन तलाक बोल दिया. महिला ने अपने पति समेत ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
मामला सीतापुर जिले के थानगांव थाना क्षेत्र के चकदहा बरियारपुर का है. यहां रहने वाली जूली की शादी 3 वर्ष पहले नसीर आलम पुत्र नजीर निवासी चंदहा के साथ हुई थी. जूली ने आरोप लगाया है कि उसके पिता ने शादी में दान-दहेज दिया था, लेकिन पति सहित ससुराल वाले दहेज से संतुष्ट नहीं थे. दहेज में फ्रीज और 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. मांग पूरी ना होने पर पति ने मुंबई से फोन पर तीन तलाक दे दिया. इसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई.
पति पर दूसरी शादी करने का आरोप
एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि महिला का पति नसीर मुंबई में रहता है. महिला का आरोप है कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है. पति ने मुंबई से फोन पर दो दिन पहले तीन तलाक दे दिया है. महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढे़ं- UP Madrasa Board: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द