ETV Bharat / state

सीतापुर: पति ने पत्नी को धारदार हथियार से लहूलुहान कर किया आग के हवाले

यूपी के सीतापुर में एक पति ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर उसे आग के हवाले कर दिया. इसमें महिला बुरी तरह से झुलस गई. महिला की हालत देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. मामले में पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

author img

By

Published : Jul 28, 2020, 7:59 AM IST

etv bharat
पति ने पत्नी को किया आग के हवाले.

सीतापुर: जिले में एक पति की अमानवीय कृत्य की घटना सामने आई है. आपसी विवाद में पति ने हैवानियत की हदें पार करते हुए पहले पत्नी को पीटा और फिर धारदार हथियार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. इतने पर भी जब उसका मन नहीं भरा तो उस पर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया. स्थानीय लोगों ने आग बुझाकर महिला को पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया. पुलिस ने महिला के भाई की तहरीर पर पति समेत 6 ससुरालीजनों के खिलाफ केस दर्ज किया है. मामले में पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.


घटना जिले के हरगांव थाना क्षेत्र की हैं. यहां के मोहल्ला मिल बगिया बाजार निवासी नबीउल्ला खां का विवाह 13 वर्ष पूर्व लखीमपुर की निवासिनी ख़लीकुन निशां से हुआ था. जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर पति और पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ़ा कि गुस्से में आग बबूला पति ने पत्नी को जमकर पीटा और उसके बाद धारदार हथियार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया.

आरोप है कि इसके बाद पति ने पत्नी पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की और मौके से फरार हो गया. चीख पुकार और आग देखकर स्थानीय लोगों ने महिला को बचाया और मामले की सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है.

पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने मामले की जानकारी महिला के परिजनों को देकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया हैं. एसओ हरगांव का कहना हैं कि महिला के भाई अज़ीम खां ने पति सहित छह लोगों के खिलाफ वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी हैं. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं. महिला के भाई का आरोप है कि उसके बहन के पति और घर वाले उसे अक्सर मारते पीटते थे. भाई के मुताबिक पीड़ित बहन का एक लड़का और एक लड़की भी है.

सीतापुर: जिले में एक पति की अमानवीय कृत्य की घटना सामने आई है. आपसी विवाद में पति ने हैवानियत की हदें पार करते हुए पहले पत्नी को पीटा और फिर धारदार हथियार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. इतने पर भी जब उसका मन नहीं भरा तो उस पर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया. स्थानीय लोगों ने आग बुझाकर महिला को पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया. पुलिस ने महिला के भाई की तहरीर पर पति समेत 6 ससुरालीजनों के खिलाफ केस दर्ज किया है. मामले में पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.


घटना जिले के हरगांव थाना क्षेत्र की हैं. यहां के मोहल्ला मिल बगिया बाजार निवासी नबीउल्ला खां का विवाह 13 वर्ष पूर्व लखीमपुर की निवासिनी ख़लीकुन निशां से हुआ था. जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर पति और पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ़ा कि गुस्से में आग बबूला पति ने पत्नी को जमकर पीटा और उसके बाद धारदार हथियार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया.

आरोप है कि इसके बाद पति ने पत्नी पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की और मौके से फरार हो गया. चीख पुकार और आग देखकर स्थानीय लोगों ने महिला को बचाया और मामले की सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है.

पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने मामले की जानकारी महिला के परिजनों को देकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया हैं. एसओ हरगांव का कहना हैं कि महिला के भाई अज़ीम खां ने पति सहित छह लोगों के खिलाफ वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी हैं. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं. महिला के भाई का आरोप है कि उसके बहन के पति और घर वाले उसे अक्सर मारते पीटते थे. भाई के मुताबिक पीड़ित बहन का एक लड़का और एक लड़की भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.