ETV Bharat / state

'करो या मरो' आंदोलन से हुए थे प्रभावित, स्वतंत्रता सेनानी ने साझा की पुरानी यादें - स्वतंत्रता दिवस

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिव नारायण लाल शर्मा से ईटीवी भारत संवाददाता ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपनी पुरानी यादों को साझा किया.

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिव नारायण लाल शर्मा
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 11:00 PM IST

सीतापुर: पूरा देश आज 73वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा हुआ है. इस अवसर पर ईटीवी भारत संवाददाता ने सीतापुर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिव नारायण लाल शर्मा से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि सुभाष चन्द्र बोस, लाल बहादुर शास्त्री और पंडित जवाहरलाल नेहरु ने सीतापुर आकर किस तरह से स्वतंत्रता आंदोलन की रणनीति बनाई थी.

ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते स्वतंत्रता सेनानी.

ईटीवी भारत से क्या बोले शिव नारायण लाल शर्मा

  • शहर के मोहल्ला आलमनगर निवासी पंडित शिव नारायण लाल शर्मा जिले के अकेले ऐसे स्वतंत्रता सेनानी हैं, जो जीवित हैं.
  • ईटीवी भारत से खास बातचीत में शिव नारायण लाल शर्मा ने स्वतंत्रता आंदोलन में अपने योगदान की विस्तार से चर्चा की.
  • उन्होंने बताया कि वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 'करो या मरो' आंदोलन से प्रभावित होकर स्वतंत्रता आंदोलन में कूदे.
  • इतना ही नहीं उन्होंने स्कूलों में जाकर छात्रों को स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया.
  • उन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के फैसले को भी साहसिक और सराहनीय कदम बताया है.
  • उन्होंने कहा कि इससे अखण्ड भारत का सपना साकार हुआ है और लोगों को समानता का अधिकार मिलेगा.

सीतापुर: पूरा देश आज 73वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा हुआ है. इस अवसर पर ईटीवी भारत संवाददाता ने सीतापुर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिव नारायण लाल शर्मा से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि सुभाष चन्द्र बोस, लाल बहादुर शास्त्री और पंडित जवाहरलाल नेहरु ने सीतापुर आकर किस तरह से स्वतंत्रता आंदोलन की रणनीति बनाई थी.

ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते स्वतंत्रता सेनानी.

ईटीवी भारत से क्या बोले शिव नारायण लाल शर्मा

  • शहर के मोहल्ला आलमनगर निवासी पंडित शिव नारायण लाल शर्मा जिले के अकेले ऐसे स्वतंत्रता सेनानी हैं, जो जीवित हैं.
  • ईटीवी भारत से खास बातचीत में शिव नारायण लाल शर्मा ने स्वतंत्रता आंदोलन में अपने योगदान की विस्तार से चर्चा की.
  • उन्होंने बताया कि वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 'करो या मरो' आंदोलन से प्रभावित होकर स्वतंत्रता आंदोलन में कूदे.
  • इतना ही नहीं उन्होंने स्कूलों में जाकर छात्रों को स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया.
  • उन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के फैसले को भी साहसिक और सराहनीय कदम बताया है.
  • उन्होंने कहा कि इससे अखण्ड भारत का सपना साकार हुआ है और लोगों को समानता का अधिकार मिलेगा.
Intro:15 अगस्त स्पेशल. सीतापुर: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिव नारायण लाल शर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के फैसले को साहसिक और सराहनीय कदम बताया है.उन्होंने कहा कि इससे अखण्ड भारत का सपना साकार हुआ है और लोगों को समानता का अधिकार मिलेगा.उन्होंने केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार की मुक्तकंठ से प्रशंसा की.


Body:शहर के मोहल्ला आलमनगर निवासी पंडित शिव नारायण लाल शर्मा जनपद के अकेले ऐसे स्वतंत्रता सेनानी है जो जीवित है. शेष सभी 962 स्वतंत्रता सेनानियों के स्वर्गवास हो चुका है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में शिव नारायण लाल शर्मा ने स्वतंत्रता आंदोलन के अपने योगदान की विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि सुभाष चन्द्र बोस से लेकर लाल बहादुर शास्त्री और पंडित जवाहरलाल नेहरु ने सीतापुर आकर किस तरह से स्वतंत्रता आंदोलन की रणनीति बनाई थी और इस आंदोलन को रफ़्तार दी थी. 6 नवम्बर 1924 को जन्मे शिव नारायण लाल शर्मा ने बताया कि कि वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के करो या मरो आंदोलन से प्रभावित होकर स्वतंत्रता आंदोलन में कूदे और स्कूलों में जाकर छात्रों को स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया.उन्होंने बताया कि किस तरह से उनके आंदोलन को रोकने के लिए कार्यवाही की जाती थी बावजूद इसके देशप्रेम औऱ देश को आज़ाद कराने का जुनून उस कार्यवाही को बौना साबित कर देता था. जिस दिन लालबाग में उन्हें गिरफ्तार किया गया उससे पहले लोहरबाग चौराहे पर उनके जुलूस को रोकने का प्रयास किया गया पर करो या मरो का संकल्प लेकर निकले लोगो ने इसकी कोई परवाह नहीं की और लालबाग पहुंचकर अपने आंदोलन को मुकाम तक पहुंचाया.


Conclusion:स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिव नारायण लाल शर्मा से आजाद भारत के मौजूदा स्वरूप और हालातों पर चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि देश तरक्की के रास्ते पर बढ़ा है. कुछ खामियां जरूर आयी है बावजूद इसके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत तकनीक और विज्ञान के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हुआ है.उन्होंने मोदी और योगी सरकार के कामकाज की तारीफ की और कश्मीर में धारा 370 हटाये जाने को ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए उसकी सराहना भी की. वन टू वन -शिव नारायण लाल शर्मा (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी) सीतापुर से नीरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट,9415084887
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.