सीतापुर: पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनकीनिशानदेही पर चोरी की एक मारुति कार सहित 7 बाइकें भी बरामद की हैं. पुलिस का कहना है कि यह गैंग चोरी की हुई बाइकों के नंबर प्लेट और फर्जी कागजात बनाकर ग्राहकों को बेंचकर उन्हें चूना लगाते थे. पुलिस ने गिरफ्तार चारों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.
मामला सीतापुर के सिधौली कोतवाली इलाके का है, जहां पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गुरुवार को सिधौली कोतवाली पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ चोर चोरी की बाइक से बाहर भागने की फिराक में हैं. पुलिस ने इसी के आधार पर चेकिंग के दौरान दो बाइक पर सवार पांच अभियुक्तों को रोका तो एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया और चार लोग वहीं दबोच लिए गए.
पुलिस का कहना है कि गैंग के सभी सदस्य सिधौली के ही रहने वाले हैं. इनका मुख्य सरगना अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर इनके घरों से चोरी की 6 बाइकें और 1 मारुति कार बरामद करने में सफलता मिली है. अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एनपी सिंह का कहना है कि यह गैंग लखनऊ से वाहनों को चुराते थे और फर्जी कागजात और नंबर प्लेट लगाकर उसे भोले-भाले ग्राहकों को कम दाम में बेचकर रफू-चक्कर हो जाया करते थे. पुलिस को उम्मीद है कि इस गैंग के खुलासे के बाद वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा और मुख्य सरगना के गिरफ्तार होते ही चोरी की अन्य कारें और बाइकें भी बरामद हो जाएंगी.