सीतापुर. जिले के मछरेहटा थाना क्षेत्र में पूर्वमंत्री रामपाल राजवंशी के गांव कुंदौली में उन्ही के द्वारा बनवाये गए मंदिर के सामने बने तालाब में गनर रवि ढाका का शव पाया गया. रवि करीब 6 माह से पूर्व मंत्री के बेटे मनोज राजवंशी की सिक्योरिटी में तैनात था.
2020 बैच के कांस्टेबल रवि ढाका पुत्र यशपाल ढाका गुराना रोड बड़ौत, बागपत का रहने वाला था. ग्रामीणों के अनुसार रवि सुबह 8:30 बजे ग्राम कुंदौली में बने तालाब में अपने साथी कांस्टेबल के साथ स्नान करने गया था. रवि का दूसरा साथी तालाब के पश्चिम में स्नान कर रहा था. रवि तालाब के बीचोंबीच पहुंच गया. गहराई अधिक होने के कारण वह डूब गया जबकि दूसरा साथी पहले ही स्नान करके चला गया था.
गांव के बच्चो नें जब देखा कि स्नान कर रहा सिपाही तालाब से गायब है तो ग्रामीणों को बताया. ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की और स्थानीय गोताखोरों ने रवि के शव को ढूंढ निकाला. वहीं, तालाब के किनारे रखे कपड़ो में रवि के पर्स में बारह हजार छह सौ चालीस रुपये उसके कमरे से एक कार्बाइन बंदूक और सत्तर राउंड कारतूस मिले है.
यह भी पढ़ें:अपहरणकर्ताओं के चंगुल से चार माह बाद छूटा पूर्व प्रधान, जानें पूरा मामला
मछरेहटा थाना प्रभारी मुकेश वर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आला अधिकारियों को सूचित किया. सूचना पाते ही मिश्रिख सीओ सुनील यादव व एडिशनल एसपी साउथ एनपी सिंह भी मौके पर पहुंचे. मृतक रवि के परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के जनपद मुख्यालय भेज दिया.
इस बारे में जब सीओ मिश्रिख सुनील यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रवि ढाका तालाब में स्नान करने गया था. तैर न पाने के कारण गहराई में पहुंच गया जिसके कारण रवि की डूबकर मौत हो गयी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप