सीतापुर: जिले के संदना थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में बीते 18 अगस्त को हुई चोरी की वारदात हुई थी. मंगलवार को पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास ने पुलिस ने चार अवैध तंमचा, 6 कारतूस सहित 16 हजार रुपये की नकदी बरामद की है.
उपनिरीक्षक अनिल तिवारी ने बताया कि 18 अगस्त की रात चोरी की घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें राकेश निवासी गंज थाना मछरेहटा ,राजेश निवासी गंज थाना मछरेहटा, संजय निवासी धरौली थाना संदना, विनोद निवासी रालामऊ थाना संदना, नरेश निवासी धवरपारा थाना संदना को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर अलग- अलग स्थानों से चोरी हुए सोने- चांदी के जेवरात बरामद किए गए है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ मछरेहटा और मिश्रिख थानें में कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है. आरोपियों के पास से 16 हजार रुपये की नगदी, सोने- चांदी के जेवरात, चार अवैध तमंचे और 6 कारतूस बरामद किए गए हैं.