सीतापुर: शहरी इलाके में आगजनी की घटना होने पर फायर ब्रिगेड की टीम को तत्काल पानी मुहैया कराने के मकसद से नगर पालिका ने फायर हाइड्रेंट की स्थापना की थी. शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर यह फायर हाइड्रेंट लगाए गए थे. यह व्यवस्था काफी पुराने समय से लागू है. उस दौर में यह फायर हाइड्रेंट काफी प्रभावी ढंग से कम करते थे लेकिन समय बदलने के साथ ही इन फायर हाइड्रेंट को उपेक्षित कर दिया गया है.
फायर हाइड्रेंट के बिगड़ने के बाद इनकी मरम्मत में लापरवाही की गई है. पूरे शहर में करीब 48 फायर हाइड्रेंट स्थापित हैं. नगर पालिका के मुताबिक इनमें 46 हाइड्रेंट क्रियाशील हैं और सिर्फ 2 फायर हाइड्रेंट ही निष्क्रिय हैं. जबकि फायरब्रिगेड के मुताबिक ये सभी फायर हाइड्रेंट किसी काम के नहीं हैं.
ये सारे फायर हाइड्रेंट अनुपयोगी हैं जरूरत पड़ने पर इनसे कोई मदद सम्भव नहीं है. उन्होंने यह भी बताया कि इन्हें दुरुस्त कराने और नए फायर हाइड्रेंट स्थापित करने के लिए नगर पालिका से कई बार पत्राचार किया गया है लेकिन अभी तक कोई रिस्पांस नही मिला है.
एनपी सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी