सीतापुर: यूपी के सीतापुर में युवक की धारदार हथियार से हुई हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया. जिसमें पिता ही अपने बेटे का कातिल निकला. बेट की प्रताड़ना से तंग आकर पिता ने बेटे को मौत के घाट उतार दिया. वारदात से पहले पिता ने बेटे को शराब पिलाई और नशे में हो जाने के बाद बेटे को बांके से काट डाला. इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा पुलिस ने कुछ ही घंटों में कर दिया. बता दें, मामले के खुलासे के लिए एसपी ने 7 टीमें लगाई थी.
मंगलवार सुबह सिकटिया गांव में एक युवक की लाश बरामद हुई थी. जिसे लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. युवक की शिनाख्त पुलिस को मृतक युवक अनूप निवासी हथुरी थाना इमलिया सुल्तानपुर के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने अपना जाल बिछाया और मामले को लेकर तफ्तीश में जुट गई. जिसमें इस हत्याकांड में और कोई नहीं अनूप का पिता मुकलेश ही हत्यारा निकला. हत्या का कारण महज बेटे की प्रताड़ना बताया जा रहा है.
एसपी आरपी सिंह ने बताया के घटना के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गई थी. खुलासे में पता चला कि हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृतक के पिता ने ही की. आरोपी पिता के मुताबिक उसका लड़का उसे बहुत परेशान करता था जिसके चलते उसकी हत्या कर दी गई.
इसे भी पढे़ं- बस्ती: बेटी के प्यार का दुश्मन बन बैठा पिता, गड़ासे से काटकर की हत्या