ETV Bharat / state

सीतापुर: बेटे और बहू ने आजम खां से की मुलाकात, अल्लाह और कोर्ट पर जताया भरोसा

यूपी के सीतापुर जिला जेल में बंद आजम खां से उनके बेटे और बहू ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कोर्ट और अल्लाह पर इंसाफ का भरोसा जताया.

azam khan in district jail sitapur
बेटे और बहू ने आजम खां से की मुलाकात.
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 6:54 PM IST

सीतापुर: जिला जेल में निरुद्ध सपा सांसद आजम खां के बेटे और बहू ने आज जेल में जाकर उनसे मुलाकात की. बाद में मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने बीमारी का हवाला देते हुए उनकी समुचित देखभाल किए जाने की जरूरत पर जोर दिया. साथ ही कोर्ट और अल्लाह पर इंसाफ का भरोसा जताया.

आजम खां से मिले परिजन.

सपा सांसद आजम खां को 27 फरवरी को रामपुर से सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया था, जिसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने जिला जेल पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी. इसी कड़ी में उनके परिवार के लोग आजम से मुलाकात करने के लिए जेल पहुंचे. परिवार के सदस्यों में आज़म के बेटे मोहम्मद अदीब आजम खां, उनकी पत्नी सिदरा खान और पोता शामिल था.

जेल से बाहर निकलने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए आजम की बहू ने बताया कि उनकी वालिदा की तबीयत ठीक नहीं है. उन्हें अल्लाह और अदालत पर पूरा भरोसा है. फैसला उनके हक में आएगा. उन्होंने बताया कि हम लोगों को प्रशासन ने किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है. यहां आने की खबर मिलने के बाद वे लोग भागकर यहां आए हैं.

बहू सिदरा खान ने बताया कि वालिदा की काफी उम्र है. उनकी कमर में दर्द है. वे शुगर और ब्लडप्रेशर की मरीज हैं. उनका ध्यान रखा जाना चाहिए. बेटे अदीब आजम खां ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि कोर्ट से फैसला उनके हक में आएगा. ये लोग जल्द बाहर आएंगे.

ये भी पढ़ें: आजम खां को सीतापुर जेल में शिफ्ट करने का मामला, रामपुर जेलर कोर्ट में हुए पेश

सीतापुर: जिला जेल में निरुद्ध सपा सांसद आजम खां के बेटे और बहू ने आज जेल में जाकर उनसे मुलाकात की. बाद में मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने बीमारी का हवाला देते हुए उनकी समुचित देखभाल किए जाने की जरूरत पर जोर दिया. साथ ही कोर्ट और अल्लाह पर इंसाफ का भरोसा जताया.

आजम खां से मिले परिजन.

सपा सांसद आजम खां को 27 फरवरी को रामपुर से सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया था, जिसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने जिला जेल पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी. इसी कड़ी में उनके परिवार के लोग आजम से मुलाकात करने के लिए जेल पहुंचे. परिवार के सदस्यों में आज़म के बेटे मोहम्मद अदीब आजम खां, उनकी पत्नी सिदरा खान और पोता शामिल था.

जेल से बाहर निकलने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए आजम की बहू ने बताया कि उनकी वालिदा की तबीयत ठीक नहीं है. उन्हें अल्लाह और अदालत पर पूरा भरोसा है. फैसला उनके हक में आएगा. उन्होंने बताया कि हम लोगों को प्रशासन ने किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है. यहां आने की खबर मिलने के बाद वे लोग भागकर यहां आए हैं.

बहू सिदरा खान ने बताया कि वालिदा की काफी उम्र है. उनकी कमर में दर्द है. वे शुगर और ब्लडप्रेशर की मरीज हैं. उनका ध्यान रखा जाना चाहिए. बेटे अदीब आजम खां ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि कोर्ट से फैसला उनके हक में आएगा. ये लोग जल्द बाहर आएंगे.

ये भी पढ़ें: आजम खां को सीतापुर जेल में शिफ्ट करने का मामला, रामपुर जेलर कोर्ट में हुए पेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.