सीतापुर: जिले में पत्नी की हत्या करने के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर फेंकने के मामले में जो वजह सामने आई है, वह काफी चौंकाने वाली है. हालांकि पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति ने अपनी पत्नी की नशे की लत और हरकतों परेशान होकर कदम उठाया था.
जानकारी के मुताबिक, 8 नवंबर को थाना रामपुर कलां अंतर्गत ग्राम गुलरहिया के पास खेत में एक अज्ञात महिला का शव मिला था. इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा टीमों का गठन किया गया. जिसके बाद 23 नवंबर को स्वाट/सर्विलांस और थाना रामपुर कलां पुलिस की संयुक्त टीम ने पति पंकज मौर्य को गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि पत्नी नशे के लिए पागल थी. वो किसी से भी नशे के लिए पैसे मांग लेती और फिर कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाती. ये बात गांव में सब जानते थे. कई बार उसको समझाया गया, गांव की औरतों ने भी समझाया. लेकिन वो नहीं मानती थी. जबक तक उसके घर में नशे का सामान रहता तब तक वो घर पर रहती, जैसे ही सामान खत्म हो जाता फिर से भाग जाती.
पति के आगे कहा कि उसे काफी बार समझाया भी लेकिन कोई सुधार न होने के चलते उसने अपने दोस्त दुर्जन और जीवन के साथ योजना के तहत उसकी हत्या कर दी और शव को छह टुकड़े कर दिए. फिलहाल पुलिस ने हत्यारोपी पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य की तलाश जारी है. बता दें कि, पुलिस अधीक्षक द्वारा 15 दिनों के अंदर ही घटना के सफल अनावरण किए जाने पर संयुक्त पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के इनाम से पुरस्कृत किया गया है.
यह भी पढ़ें- समय पर कूड़ा नहीं फेकना पड़ेगा भारी, 1 दिसंबर से नगर निगम वसूलेगा एक लाख तक का जुर्माना