सीतापुर: सावन 6 जुलाई से शुरू हो रहा है ऐसे में शिव भक्त कांवड़ यात्रा की तैयारी में लग गए हैं. वहीं डीएम व एसपी ने इस कांवड़ यात्रा के संबंध में स्पष्ट कर दिया है कि जीवन को सुरक्षित रखने के लिए इस बार सावन में कोई सामूहिक कांवड़ यात्रा न निकालें. कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए इसे आवश्यक बताया गया है. साथ ही लिखा गया है कि कोरोना संक्रमण बहुत ही घातक है. इससे जीवन को बचाना सर्वोपरि है.
कांवड़ यात्रा को लेकर डीएम एसपी की अपील जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की इस संयुक्त अपील में लिखा है कि हर किसी की जिम्मेदारी है कि वह कोरोना संक्रमण से बचे. इसलिए कोई भी सामूहिक रूप से ऐसा कार्य न करें, जिससे संक्रमण का प्रसार हो. समाज की सुरक्षा समाज के लोगों से ही संभव है. इसलिए शिव भक्त प्रशासन की अपील को स्वीकार करें और समाज के प्रति अपना उत्तरदायित्व निभाएं. इस सावन में कोई भी सामूहिक कांवड़ यात्रा न निकालें. कांवड़ यात्रा पर न जाकर घर में ही या आसपास के मंदिरों में भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक कर लें. ध्यान रहे, मंदिर में भी भीड़ न एकत्र हो.इस संयुक्त अपील को संदना पुलिस थाना क्षेत्र के तमाम सार्वजनिक जगहों के साथ-साथ घरों पर भी चस्पा करा रही है.