सीतापुर: जिले में कच्ची शराब बनाने का धंधा काफी समय से फल-फूल रहा है. चार दिन पहले संदना इलाके में हुई एक की मौत के बाद यह अवैध कारोबार एक बार फिर सुर्खियों में है. वहीं, डीएम अखिलेश तिवारी ने इस मामले में पुलिस और आबकारी विभाग को टीमें गठित कर लगाम कसने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही डीएम ने जनता से शराब का सेवन करने में सावधानी बरतने की अपील की है.
बता दें कि बीती 8 मार्च को संदना थाना क्षेत्र के पट्टी गांव में कच्ची शराब के सेवन से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जबकि एक गंभीर रूप से बीमार पड़ गया था जिसे इलाज के लिए पहले सीएचसी और फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस घटना के बाद से इलाके में धरपकड़ अभियान शुरू किया गया, जिसमें कई अवैध शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें: भाजपा में शामिल होते ही सिंधिया को मिला राज्यसभा का टिकट