ETV Bharat / state

सीतापुर: मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ प्रशासन ने की बैठक, कहा- कोरोना के मद्देनजर बरते एहतियात - सीतापुर में लॉकडाउन

सीतापुर में लॉकडाउन के दौरान रमजान पर्व को लेकर जिलाधिकारी और एसपी ने मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं, राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की अपील की.

etv bharat
डीएम और एसपी ने मुस्लिम धर्मगुरूओं के साथ की बैठक
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 12:50 PM IST

सीतापुर: रमजान माह के पर्व को लेकर डीएम और एसपी ने मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरूओं, राजस्व अधिकारियों संग बैठक की. बैठक के दौरान सभी को कोरोना महामारी के भयाहवता से अवगत कराते हुए रमजान पर्व को घर में मनाने और सामूहिक रूप से नमाज अदा न करने बात कही. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कराने के लिए समुदाय के सभी व्यक्तियों को जागरूक करने की अपील की गई. यह जानकारी भी दी गई कि किसी भी मस्जिद में सिर्फ चार व्यक्ति ही नमाज पढ़ सकते हैं.

etv bharat
डीएम और एसपी ने रमजान पर्व पर लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की अपील की

जिला प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग करने की अपील की
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासनिक अमला सभी को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में लगा हुआ है. इसमें नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है जितनी जल्दी हम लोग इस आपदा से मुक्त हो जायेंगे उतनी जल्दी हमें लाॅकडाउन से छूट भी मिल सकेगी. इसके लिये सभी को घरों में रहकर ही सहयोग करना है. सरकार सभी के लिये बिना किसी भेदभाव के संसाधन और सुविधाएं उपलब्ध करा रही है. जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन सदैव आपके साथ है कोई भी परेशानी हो तो तत्काल प्रशासन को बतायें.

etv bharat
डीएम और एसपी ने मुस्लिम धर्मगुरूओं के साथ की बैठक

दिशा निर्देश का अनुपालन कराएं धर्मगुरू
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक एल.आर. कुमार ने सभी से सहयोग करने की अपेक्षा करते हुये कहा कि हम लोग अपने जनपद को सुरक्षित रखें. दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें. बैठक में उपस्थित मुस्लिम धर्मगुरूओं, गणमान्य नागरिकों ने प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश का स्वयं पालन करने तथा अपने क्षेत्र में हर किसी को इससे अवगत कराये जाने का आश्वासन दिया.

सीतापुर: रमजान माह के पर्व को लेकर डीएम और एसपी ने मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरूओं, राजस्व अधिकारियों संग बैठक की. बैठक के दौरान सभी को कोरोना महामारी के भयाहवता से अवगत कराते हुए रमजान पर्व को घर में मनाने और सामूहिक रूप से नमाज अदा न करने बात कही. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कराने के लिए समुदाय के सभी व्यक्तियों को जागरूक करने की अपील की गई. यह जानकारी भी दी गई कि किसी भी मस्जिद में सिर्फ चार व्यक्ति ही नमाज पढ़ सकते हैं.

etv bharat
डीएम और एसपी ने रमजान पर्व पर लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की अपील की

जिला प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग करने की अपील की
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासनिक अमला सभी को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में लगा हुआ है. इसमें नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है जितनी जल्दी हम लोग इस आपदा से मुक्त हो जायेंगे उतनी जल्दी हमें लाॅकडाउन से छूट भी मिल सकेगी. इसके लिये सभी को घरों में रहकर ही सहयोग करना है. सरकार सभी के लिये बिना किसी भेदभाव के संसाधन और सुविधाएं उपलब्ध करा रही है. जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन सदैव आपके साथ है कोई भी परेशानी हो तो तत्काल प्रशासन को बतायें.

etv bharat
डीएम और एसपी ने मुस्लिम धर्मगुरूओं के साथ की बैठक

दिशा निर्देश का अनुपालन कराएं धर्मगुरू
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक एल.आर. कुमार ने सभी से सहयोग करने की अपेक्षा करते हुये कहा कि हम लोग अपने जनपद को सुरक्षित रखें. दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें. बैठक में उपस्थित मुस्लिम धर्मगुरूओं, गणमान्य नागरिकों ने प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश का स्वयं पालन करने तथा अपने क्षेत्र में हर किसी को इससे अवगत कराये जाने का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.