ETV Bharat / state

सीतापुर: रास्ते को लेकर पीएसी और स्थानीय निवासियों में विवाद - सीतापुर में रास्ते को लेकर विवाद

यूपी के सीतापुर में पीएसी की तरफ से रास्ता बंद करने के प्रयास को लेकर स्थानीय निवासियों और पीएसी के जवानों में विवाद हो गया. जिसके बाद मामले की सूचना पाकर जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. काफी देर के बाद मामला शांत कराया जा सका.

सीतापुर में रास्ते को लेकर विवाद.
पीएसी और स्थानीय निवासियों में विवाद.
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 6:55 PM IST

सीतापुर: पीएसी जवानों और स्थानीय निवासियों के बीच रास्ते को लेकर विवाद का मामला सामने आया है. कुछ दिन पूर्व भी इसी मामले को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद आज फिर यह मामला तूल पकड़ लिया. विवाद के दौरान पीएसी के जवानों से निवासियों की तीखी नोक-झोंक भी हुई. मामला तूल पकड़ने पर एसडीएम सदर अमित भट्ट, सीओ सिटी योगेंद्र सिंह, ईओ नगर पालिका गुरु प्रसाद पांडेय सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद मामला शांत कराया जा सका.

रास्ते को लेकर विवाद.

रास्ता बंद करने को लेकर विवाद

दरअसल शहर के मोहल्ला सुदामापुरी जाने वालों का रास्ता 11वीं वाहिनी पीएसी से होकर गुजरता है. पीएसी इस रास्ते पर गेट लगाना चाह रही है. इसी उद्देश्य से पीएसी ने खुदाई भी करवाई थी. जिसके बाद सुदामापुरी के लोगों ने पीएसी की इस कार्रवाई विरोध भी किया था. जिसके बाद रविवार को फिर यह मामला तूल पकड़ गया. इस दौरान मोहल्ले की महिलाएं धरने पर बैठ गईं. उन्होंने कहा कि इससे पहले एटीसी का रास्ता इसी तरह बन्द किया जा चुका है. उस रास्ते से आम आदमी की तो बात छोड़िए खुद पीएसी के लोगों को नहीं निकलने दिया जाता है.

इस दौरान नागरिकों की ओर से हंगामा करने वाले गैर जनपद में तैनात एक सिपाही को स्थानीय पुलिस ने बल प्रयोग कर हिरासत में ले लिया. इसके बाद हिरासत में लिये गये सिपाही के परिजनों ने जमकर विवाद किया. काफी हंगामे के बाद मामला शांत हुआ. दोनों पक्षों को एक सप्ताह में अपने अभिलेख प्रस्तुत करने का समय प्रशासन ने दिया है.

मोहल्ले में जाने का है एकमात्र रास्ता

पीएसी के लोगों का कहना है कि जिस जगह गेट लगाया जा रहा है वह पीएसी की जमीन है. वहीं नागरिकों द्वारा यह तर्क दिया जा रहा है कि यह नगरपालिका की सड़क है और राजस्व अभिलेखों में भी दर्ज है. नागरिकों का कहना है कि यही एकमात्र रास्ता है जिससे इस मोहल्ले के हजारों लोग निकलते हैं. अगर यह रास्ता बंद हो गया तो उनका आवागमन बाधित हो जायेगा.

इसे भी पढें-सीतापुर: लॉकडाउन में बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षकों के लिए चला रहा दक्षता संवर्द्धन कार्यक्रम

एसडीएम सदर ने रुकवाया गेट लगाए जाने का काम

रविवार को हुए विवाद की जानकारी मिलने पर पहुंचे एसडीएम सदर अमित भट्ट ने फिलहाल गेट लगाए जाने के काम को रुकवा दिया है. वहीं ईओ नगर पालिका ने दोनों पक्षों को नगरपालिका में बुलवाया है.

इस मामले को लेकर प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि यदि जमीन नगरपालिका की है तो रास्ता बंद नहीं किया जाएगा. अगर पीएसी अपनी जमीन पर गेट लगा रहा है तो डीएम से अनुमति लेने के बाद ही काम शुरू होने दिया जायेगा.

सीतापुर: पीएसी जवानों और स्थानीय निवासियों के बीच रास्ते को लेकर विवाद का मामला सामने आया है. कुछ दिन पूर्व भी इसी मामले को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद आज फिर यह मामला तूल पकड़ लिया. विवाद के दौरान पीएसी के जवानों से निवासियों की तीखी नोक-झोंक भी हुई. मामला तूल पकड़ने पर एसडीएम सदर अमित भट्ट, सीओ सिटी योगेंद्र सिंह, ईओ नगर पालिका गुरु प्रसाद पांडेय सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद मामला शांत कराया जा सका.

रास्ते को लेकर विवाद.

रास्ता बंद करने को लेकर विवाद

दरअसल शहर के मोहल्ला सुदामापुरी जाने वालों का रास्ता 11वीं वाहिनी पीएसी से होकर गुजरता है. पीएसी इस रास्ते पर गेट लगाना चाह रही है. इसी उद्देश्य से पीएसी ने खुदाई भी करवाई थी. जिसके बाद सुदामापुरी के लोगों ने पीएसी की इस कार्रवाई विरोध भी किया था. जिसके बाद रविवार को फिर यह मामला तूल पकड़ गया. इस दौरान मोहल्ले की महिलाएं धरने पर बैठ गईं. उन्होंने कहा कि इससे पहले एटीसी का रास्ता इसी तरह बन्द किया जा चुका है. उस रास्ते से आम आदमी की तो बात छोड़िए खुद पीएसी के लोगों को नहीं निकलने दिया जाता है.

इस दौरान नागरिकों की ओर से हंगामा करने वाले गैर जनपद में तैनात एक सिपाही को स्थानीय पुलिस ने बल प्रयोग कर हिरासत में ले लिया. इसके बाद हिरासत में लिये गये सिपाही के परिजनों ने जमकर विवाद किया. काफी हंगामे के बाद मामला शांत हुआ. दोनों पक्षों को एक सप्ताह में अपने अभिलेख प्रस्तुत करने का समय प्रशासन ने दिया है.

मोहल्ले में जाने का है एकमात्र रास्ता

पीएसी के लोगों का कहना है कि जिस जगह गेट लगाया जा रहा है वह पीएसी की जमीन है. वहीं नागरिकों द्वारा यह तर्क दिया जा रहा है कि यह नगरपालिका की सड़क है और राजस्व अभिलेखों में भी दर्ज है. नागरिकों का कहना है कि यही एकमात्र रास्ता है जिससे इस मोहल्ले के हजारों लोग निकलते हैं. अगर यह रास्ता बंद हो गया तो उनका आवागमन बाधित हो जायेगा.

इसे भी पढें-सीतापुर: लॉकडाउन में बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षकों के लिए चला रहा दक्षता संवर्द्धन कार्यक्रम

एसडीएम सदर ने रुकवाया गेट लगाए जाने का काम

रविवार को हुए विवाद की जानकारी मिलने पर पहुंचे एसडीएम सदर अमित भट्ट ने फिलहाल गेट लगाए जाने के काम को रुकवा दिया है. वहीं ईओ नगर पालिका ने दोनों पक्षों को नगरपालिका में बुलवाया है.

इस मामले को लेकर प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि यदि जमीन नगरपालिका की है तो रास्ता बंद नहीं किया जाएगा. अगर पीएसी अपनी जमीन पर गेट लगा रहा है तो डीएम से अनुमति लेने के बाद ही काम शुरू होने दिया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.