ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव पर कसा तंज

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इसके साथ ही बूथ सेक्टर संयोजकों के साथ बैठक की.

केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर कसे तंज
केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर कसे तंज
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 6:46 PM IST

सीतापुरः जिले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इसके साथ ही बूथ सेक्टर संयोजकों के साथ बैठक की और 2022 में जीत का मंत्र दिया. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव के 4 सौ सीट जीतने के बयान पर तंज कसा. उन्होंने अखिलेश यादव के बयान को मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने जैसा बताया.

डिप्टी सीएम ने कहा एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव 2014, 2017 और 2019 में भी दावे कर रहे थे. लेकिन जनता का आशीर्वाद बीजेपी के साथ है और एक बार फिर जनता का आशीर्वाद बीजेपी को ही मिलेगा. बीजेपी विधान सभा 2022 में 300 से अधिक सीटें जीतेगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि अपराधी सिर्फ अपराधी हैं, वो नेता नहीं बन सकते. बीजेपी राज में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. इस दौरान डिप्टी सीएम ने जिले को पुल, सड़क सहित कई सौगातें दीं और कार्यकर्ताओं में 2022 के लिए जोश भरते हुए गुरु मंत्र भी दिए.

केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर कसे तंज

इसे भी पढ़ें- यूपी में मिशन शक्ति के तीसरे चरण का शुभारंभ, लाभार्थी महिलाएं सम्मानित

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वर्तमान में केन्द्र और प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की भावना के साथ सभी धर्म, जाति, वर्ग, सामुदाय के लोगों का बिना भेदभाव के साथ विकास कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प व्यापक विकास एवं सुशासन है. योजना का लाभ हर गरीब तक पहुंचाना लक्ष्य है. युवाओं को रोजगार दिलाने वाली योजनाओं को बनाकर धरातल पर उतारना भी सरकार का उद्देश्य है. वर्तमान केन्द्र और प्रदेश सरकार गरीबों और समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को विभिन्न विकास कार्यों एवं लाभार्थीपरक योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया है. सरकार ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की है. भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने का काम किया है. इसके साथ ही अपराधियों, गुण्डों, माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई भी की गई है. गरीबों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ संबंधित लाभार्थियों को मिल रहा है. इस कार्यक्रम को बीजेपी जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, सांसद मिश्रिख अशोक रावत और सीतापुर सांसद राजेश वर्मा ने भी संबोधित किया.

सीतापुरः जिले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इसके साथ ही बूथ सेक्टर संयोजकों के साथ बैठक की और 2022 में जीत का मंत्र दिया. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव के 4 सौ सीट जीतने के बयान पर तंज कसा. उन्होंने अखिलेश यादव के बयान को मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने जैसा बताया.

डिप्टी सीएम ने कहा एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव 2014, 2017 और 2019 में भी दावे कर रहे थे. लेकिन जनता का आशीर्वाद बीजेपी के साथ है और एक बार फिर जनता का आशीर्वाद बीजेपी को ही मिलेगा. बीजेपी विधान सभा 2022 में 300 से अधिक सीटें जीतेगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि अपराधी सिर्फ अपराधी हैं, वो नेता नहीं बन सकते. बीजेपी राज में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. इस दौरान डिप्टी सीएम ने जिले को पुल, सड़क सहित कई सौगातें दीं और कार्यकर्ताओं में 2022 के लिए जोश भरते हुए गुरु मंत्र भी दिए.

केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर कसे तंज

इसे भी पढ़ें- यूपी में मिशन शक्ति के तीसरे चरण का शुभारंभ, लाभार्थी महिलाएं सम्मानित

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वर्तमान में केन्द्र और प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की भावना के साथ सभी धर्म, जाति, वर्ग, सामुदाय के लोगों का बिना भेदभाव के साथ विकास कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प व्यापक विकास एवं सुशासन है. योजना का लाभ हर गरीब तक पहुंचाना लक्ष्य है. युवाओं को रोजगार दिलाने वाली योजनाओं को बनाकर धरातल पर उतारना भी सरकार का उद्देश्य है. वर्तमान केन्द्र और प्रदेश सरकार गरीबों और समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को विभिन्न विकास कार्यों एवं लाभार्थीपरक योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया है. सरकार ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की है. भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने का काम किया है. इसके साथ ही अपराधियों, गुण्डों, माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई भी की गई है. गरीबों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ संबंधित लाभार्थियों को मिल रहा है. इस कार्यक्रम को बीजेपी जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, सांसद मिश्रिख अशोक रावत और सीतापुर सांसद राजेश वर्मा ने भी संबोधित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.