ETV Bharat / state

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर सीतापुर से डेमोग्राफिक रिपोर्ट

author img

By

Published : Jan 31, 2021, 12:00 PM IST

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बजने वाला है. हालांकि अभी निर्वाचन आयोग ने इसकी घोषणा नहीं की है, लेकिन इसके जल्द होने की उम्मीद है. प्रधानों, बीडीसी मेंबर, जिला पंचायत सदस्य और जिला पंचायत अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त हो गया है और पंचायत चुनाव में जीत की बाजी मारने के लिए सभी प्रत्याशी लोगों के बीच में जाकर खुद को सपोर्ट करने के लिए अनुरोध कर रहे हैं.

सीतापुर से डेमोग्राफिक रिपोर्ट
सीतापुर से डेमोग्राफिक रिपोर्ट

सीतापुर: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बजने वाला है. जिले में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य पद के मतदान में 1 करोड़ 22 लाख 32 हजार मतपत्रों का प्रयोग किया जायेगा. इस बार जिले की 1599 ग्राम पंचायतों, 1978 क्षेत्र पंचायत व 79 जिला पंचायत वार्डों में चुनाव होना है.

सीतापुर से डेमोग्राफिक रिपोर्ट

2015 में हुए पंचायत चुनाव के बाद हुए आंशिक परिसीमन के बाद सीटों की संख्या-

परिसीमन और सीटों की संख्या.
परिसीमन और सीटों की संख्या.
पिछले पंचायत चुनाव में सामान्य, ओबीसी, अनुसूचित जाति के कुल 1601 ग्राम प्रधान चुने गए थे. 381 ग्राम पंचायतों में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित पद थे, जिनमें से एससी महिला की 133 और एससी पुरूष की 248 सीटें हैं. वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 424 पंचायतें आरक्षित थीं. जिसमें से 249 ओबीसी महिला और 275 ओबीसी पुरूष शामिल थे. 259 ग्राम पंचायतों में सामान्य महिला तथा 537 ग्राम पंचायतें अनारक्षित (सामान्य) थीं.
आरक्षण.
आरक्षण.

इस संबंध में डी.पी.आर.ओ मनोज कुमार ने बताया कि पिछले पंचायत चुनाव में कुल ग्राम पंचायतों की संख्या 1601 थी. इस बार आंशिक परिसीमन में 2 ग्राम पंचायतें विकास खण्ड बेहटा से कम हुई हैं. इस बार 1599 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद पर चुनाव होना है. उन्होंने कहा कि पिछले पंचायत चुनाव के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या 1980 थी. परिसीमन में 2 क्षेत्र पंचायत के वार्ड कम होने के कारण इस बार 1978 क्षेत्र पंचायत वार्डों पर चुनाव होना है. वहीं जिला पंचायत के वार्डों में कोई परसीमन नहीं हुआ है, केवल जनसंख्या में कुछ बदलाव हुआ है. इस बार भी 79 जिला पंचायत वार्डों में डी.डी.सी पदों के लिए चुनाव होना है.

इस संबंध में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए अनन्तिम प्रकाशन हो चुका है और अंतिम प्रकाश शेष है. वर्तमान समय में मतदान स्थलों की संख्या 4847 है और मतदान केन्द्रों की संख्या 1827 है. अनन्तिम प्रकाश तक कुल मतदाताओं की संख्या 30,30,319 है. अंतिम सूची प्रकाश तक मतदाता बढ़ सकते हैं.

सीतापुर: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बजने वाला है. जिले में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य पद के मतदान में 1 करोड़ 22 लाख 32 हजार मतपत्रों का प्रयोग किया जायेगा. इस बार जिले की 1599 ग्राम पंचायतों, 1978 क्षेत्र पंचायत व 79 जिला पंचायत वार्डों में चुनाव होना है.

सीतापुर से डेमोग्राफिक रिपोर्ट

2015 में हुए पंचायत चुनाव के बाद हुए आंशिक परिसीमन के बाद सीटों की संख्या-

परिसीमन और सीटों की संख्या.
परिसीमन और सीटों की संख्या.
पिछले पंचायत चुनाव में सामान्य, ओबीसी, अनुसूचित जाति के कुल 1601 ग्राम प्रधान चुने गए थे. 381 ग्राम पंचायतों में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित पद थे, जिनमें से एससी महिला की 133 और एससी पुरूष की 248 सीटें हैं. वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 424 पंचायतें आरक्षित थीं. जिसमें से 249 ओबीसी महिला और 275 ओबीसी पुरूष शामिल थे. 259 ग्राम पंचायतों में सामान्य महिला तथा 537 ग्राम पंचायतें अनारक्षित (सामान्य) थीं.
आरक्षण.
आरक्षण.

इस संबंध में डी.पी.आर.ओ मनोज कुमार ने बताया कि पिछले पंचायत चुनाव में कुल ग्राम पंचायतों की संख्या 1601 थी. इस बार आंशिक परिसीमन में 2 ग्राम पंचायतें विकास खण्ड बेहटा से कम हुई हैं. इस बार 1599 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद पर चुनाव होना है. उन्होंने कहा कि पिछले पंचायत चुनाव के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या 1980 थी. परिसीमन में 2 क्षेत्र पंचायत के वार्ड कम होने के कारण इस बार 1978 क्षेत्र पंचायत वार्डों पर चुनाव होना है. वहीं जिला पंचायत के वार्डों में कोई परसीमन नहीं हुआ है, केवल जनसंख्या में कुछ बदलाव हुआ है. इस बार भी 79 जिला पंचायत वार्डों में डी.डी.सी पदों के लिए चुनाव होना है.

इस संबंध में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए अनन्तिम प्रकाशन हो चुका है और अंतिम प्रकाश शेष है. वर्तमान समय में मतदान स्थलों की संख्या 4847 है और मतदान केन्द्रों की संख्या 1827 है. अनन्तिम प्रकाश तक कुल मतदाताओं की संख्या 30,30,319 है. अंतिम सूची प्रकाश तक मतदाता बढ़ सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.