सीतापुर: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बजने वाला है. जिले में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य पद के मतदान में 1 करोड़ 22 लाख 32 हजार मतपत्रों का प्रयोग किया जायेगा. इस बार जिले की 1599 ग्राम पंचायतों, 1978 क्षेत्र पंचायत व 79 जिला पंचायत वार्डों में चुनाव होना है.
2015 में हुए पंचायत चुनाव के बाद हुए आंशिक परिसीमन के बाद सीटों की संख्या-
इस संबंध में डी.पी.आर.ओ मनोज कुमार ने बताया कि पिछले पंचायत चुनाव में कुल ग्राम पंचायतों की संख्या 1601 थी. इस बार आंशिक परिसीमन में 2 ग्राम पंचायतें विकास खण्ड बेहटा से कम हुई हैं. इस बार 1599 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद पर चुनाव होना है. उन्होंने कहा कि पिछले पंचायत चुनाव के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या 1980 थी. परिसीमन में 2 क्षेत्र पंचायत के वार्ड कम होने के कारण इस बार 1978 क्षेत्र पंचायत वार्डों पर चुनाव होना है. वहीं जिला पंचायत के वार्डों में कोई परसीमन नहीं हुआ है, केवल जनसंख्या में कुछ बदलाव हुआ है. इस बार भी 79 जिला पंचायत वार्डों में डी.डी.सी पदों के लिए चुनाव होना है.
इस संबंध में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए अनन्तिम प्रकाशन हो चुका है और अंतिम प्रकाश शेष है. वर्तमान समय में मतदान स्थलों की संख्या 4847 है और मतदान केन्द्रों की संख्या 1827 है. अनन्तिम प्रकाश तक कुल मतदाताओं की संख्या 30,30,319 है. अंतिम सूची प्रकाश तक मतदाता बढ़ सकते हैं.