सीतापुर: जिले के महोली कोतवाली क्षेत्र के पीतपुर गांव में बोरे में बंद बच्ची का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस की तस्दीक में बच्ची की गला घोंटकर हत्या के साथ ही दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है. वहीं घटना से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस चौकी का घेराव कर विरोध जताया.
घटना महोली कोतवाली क्षेत्र के पीतपुर गांव की है. सोमवार की शाम गांव में रहने वाला राजू 3 वर्षीय बच्ची को बहाने से बुलाकर अपने घर ले गया. घर ले जाने के बाद दुष्कर्म का प्रयास करते हुए गला दबाकर हत्या कर दी. परिजनों ने शक होने पर राजू के घर से शव को बोरे से बरामद किया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
गुस्साए परिजनों ने महोली कोतवाली की रिछाही चौकी का घेराव कर हंगामा किया. मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ ने किसी तरह समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई है. एक बोरे में राजू के घर से बच्ची का शव बरामद किया गया है. परिजनों को तहरीर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
एमपी सिंह चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक