सीतापुर: जिले के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के तकिया गांव निवासी मोहम्मद रईस का ढाई वर्षीय मासूम पुत्र अयाज 17 फरवरी को शाम 4 बजे घर से बाहर खेलते समय लापता हो गया था. 18 फरवरी को मासूम आयाज का शव गांव के बाहर स्थित तालाब से बरामद हुआ था. जिसके बाद परिजनों ने उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया था. वहीं मंगलवार को परिजनों के आरोप पर पुलिस ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
पिता ने लगाई इंसाफ की गुहार
मृतक के पिता रईस को जब 20 फरवरी को पड़ोस की शहनाज पत्नी मेहंदी हसन पर शक हुआ तो रईस ने शहनाज के खिलाफ थाने में तहरीर देकर शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की. कोतवाली पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई न होता देख पिता रईस ने एसपी आरपी सिंह को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी. जिसके बाद एसपी आरपी सिंह के निर्देश पर पुलिस व तहसीलदार की टीम गांव पहुंची और शव को कब्र से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
इसे भी पढ़ें-जालसाजी करने वाले तीन भट्ठा मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने बताया कि 17 फरवरी को एक ढाई साल का बच्चा गांव के बाहर खेल रहा था. अचानक से गायब हो गया था जिसका शव गांव के बार स्थित तालाब से बरामद हुआ था. जानकारी होने पर मौके पर पुलिस गई थी. शव को बाहर निकवाया गया था. परिजनों के आग्रह पर शव को बिना पोस्टमार्टम कराये शव उन्हें शौप दिया गया था. कुछ दिन बाद बच्चे के पिता ने आरोप गलाया था कि पड़ोसी ने बच्चों को धक्का दिया था, जिससे बच्चे की तालाब में ढूब कर मौत हो गई थी. इसके बाद आज मजिस्ट्रेट के आदेश पर कब्र से शव को बाहर निकवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. यदि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई अनकूल तथ्य आते है तो आवस्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.