सीतापुर: लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के पोंगलीपुर गांव के पास शारदा सहायक नहर में एक युवक का शव उतराता मिला. जब ग्रामीणों ने नहर में शव को देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल, बीती 8 फरवरी को लखीमपुर खीरी जिले के निघासन कोतवाली क्षेत्र के लखहा (दुलही) निवासी आरती पुत्री बालकराम व गोलू (22) पुत्र राममूर्ति निवासी रमियाबेहड़ कोतवाली धौरहरा दोनों एक बाइक पर सवार होकर शारदा सहायक नहर के ढखेरवा पुल पर पहुंचे थे. वहां बाइक खड़ी कर कुछ देर तक दोनों ने आपस में बातचीत की. इसके बाद एक साथ नहर में छलांग लगा दी.
यह नजारा पुल के पास खड़े ईंट बेंचने वाले लोगों ने देखा था. इस दौरान शोर मचाते हुए बचाव के लिए कुछ लोगों ने नहर में छंलाग लगा दी. लड़की को लोगों ने बाहर निकाल लिया था, लेकिन युवक का कोई आता-पता नहीं चल सका था. बताया जा रहा है कि दोनों का काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लड़की की शादी कहीं दूसरी जगह तय कर दी गई थी, जिसको लेकर दोनों तनाव में रह रहे थे.
वहीं युवक गोलू का शव मंगलवार को सीतापुर जनपद अन्तर्गत लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के पोंगलीपुर गांव के पास शारदा सहायक नहर में पानी में उतराता मिला. जब ग्रामीणों ने नहर में शव को देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.