सीतापुरः थाना मछरेहटा के सेनपुर गांव में ससुराल आए दामाद का शव फांसी के फंदे से लटका मिला. बताया जा रहा है कि शख्स की तीन साल पहले शादी हुई थी. पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. ससुरालवालों पर दामाद की जमकर पिटाई करने के आरोप भी लगाए जा रहे हैं. पिटाई के बाद घर के अंदर कमरे में उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला.
गांव वालों का कहना है कि शख्स ज्यादातर ससुराल में ही रुकता था. शख्स के भाई लल्लूराम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर ससुर,सास,पत्नी और बहन पर मारपीट के बाद हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले में सीओ का कहना है कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.