ETV Bharat / state

सीतापुर में ससुराल आए युवक का शव फांसी पर लटकता मिला, जांच शुरु - सीतापुर में क्राइम

यूपी के सीतापुर में ससुराल आए एक युवक का शव जामुन के पेड़ पर फांसी से लटकता मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है.

युवक ने लगाई फांसी (प्रतीकात्मक फोटो).
युवक ने लगाई फांसी (प्रतीकात्मक फोटो).
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 9:14 PM IST

सीतापुर: जिले के पिसावां थाना क्षेत्र के एक गांव में ससुराल आए युवक का शव संदिग्ध परीस्थितियों में जामुन के पेड़ से लटकता मिला. युवक के गले में शर्ट से फांसी का फंदा लगा हुआ था. मृतक के मामा की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को हत्या के बारे में तहरीर दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है.

हरदोई के टडियावां थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी अंकित (25) का शव थाना क्षेत्र के करौंदिया गांव में कमलेश के बाग में एक जामुन के पेड़ से लटका हुआ मिला. मृतक के मामा राजू ने युवक के पिता को सूचना दी. मृतक अंकित के पिता राकेश ने बताया कि अंकित की शादी थाना क्षेत्र के करौंदिया गांव निवासी कमलेश की बेटी ज्ञानवती उर्फ सोनी के साथ 2 वर्ष पूर्व हुई थी. मृतक के पिता ने बेटे के ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि उन्होंने ही बेटे को फोन करके बुलाया था. अंकित गांव के ही अपने साथी राजेश के साथ अपनी मोटर साइकिल से बुधवार को ससुराल करौंदिया आया था. सुसराल के लोगों ने बेटे और उसके साथी से मारपीट की और बेटे को मारपीट कर लटका दिया गया.

थाना प्रभारी भानुप्रताप सिंह ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. सीओ एमपी सिंह ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं, जल्द ही खुलासा करके अभियुक्तों को जेल भेजा जाएगा.

सीतापुर: जिले के पिसावां थाना क्षेत्र के एक गांव में ससुराल आए युवक का शव संदिग्ध परीस्थितियों में जामुन के पेड़ से लटकता मिला. युवक के गले में शर्ट से फांसी का फंदा लगा हुआ था. मृतक के मामा की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को हत्या के बारे में तहरीर दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है.

हरदोई के टडियावां थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी अंकित (25) का शव थाना क्षेत्र के करौंदिया गांव में कमलेश के बाग में एक जामुन के पेड़ से लटका हुआ मिला. मृतक के मामा राजू ने युवक के पिता को सूचना दी. मृतक अंकित के पिता राकेश ने बताया कि अंकित की शादी थाना क्षेत्र के करौंदिया गांव निवासी कमलेश की बेटी ज्ञानवती उर्फ सोनी के साथ 2 वर्ष पूर्व हुई थी. मृतक के पिता ने बेटे के ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि उन्होंने ही बेटे को फोन करके बुलाया था. अंकित गांव के ही अपने साथी राजेश के साथ अपनी मोटर साइकिल से बुधवार को ससुराल करौंदिया आया था. सुसराल के लोगों ने बेटे और उसके साथी से मारपीट की और बेटे को मारपीट कर लटका दिया गया.

थाना प्रभारी भानुप्रताप सिंह ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. सीओ एमपी सिंह ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं, जल्द ही खुलासा करके अभियुक्तों को जेल भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.