ETV Bharat / state

सीतापुर में चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सीतापुर में एक घर में घुसे युवक को चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार (Murder of Thief in Sitapur) डाला. जबकि, उसके 3 अन्य साथी मौका पाकर फरार हो गए. पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.

.
.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 29, 2023, 10:04 AM IST

युवक की हत्या के बारे में बताते एएसपी एनपी सिंह

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. यहां सदरपुर थाना क्षेत्र में चोरी के इरादे से आए एक चोर को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कर मामले की जानकारी परिजनों को दी. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पूरा मामला सदरपुर थाना क्षेत्र के गांव रई बसुदहा का है. गांव निवासी रामलखन (45) ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात वह अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था. इसी दौरान उसके घर में 4 चोर दाखिल हो गए. आंख खुलने पर उसने विरोध करते हुए शोर मचा दिया. ग्रामीणों ने एकत्र होकर घर से जेवरात और कपड़ों से भरा बैग लेकर भाग रहे एक चोर को दबोच लिया.

इस दौरान ग्रामीणों की पिटाई से एक चोर गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद ग्रामीण चोर को सीएचसी बिसवां लेकर पहुंच गए. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. चोर की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान रामलाल (45) निवासी क्योटल्ली जनपद बाराबंकी के रूप में हुई है.

रामलखन ने पुलिस को बताया कि चोर ने पूछताछ में अपने अन्य साथियों का नाम बताया है. इसमें इशराक, किशोरी और तिवारी शामिल थे. सभी आरोपी चोरी करने के लिए घर में घुसे थे. साथ ही भागने वाले चोरों ने उसके घर से 2 लाख रुपये के जेवरात और कपड़े उठा ले गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि मृतक रामलाल के परिजनों से संपर्क कर सूचना दी गई है. इस मामले में गृहस्वामी रामलखन की ओर हत्या का प्रयास समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है. इसके अलावा मृतक के परिवार की तहरीर पर भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा. जांच पड़ताल के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही जिन लोगों ने चोर की पिटाई की है. उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है.

यह भी पढ़ें- चोरी के आरोप में खंभे से बांध कर पिटाई, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें- मोबाइल चोर की फिल्मी स्टाइल में जमकर धुनाई, देखें वीडियो

युवक की हत्या के बारे में बताते एएसपी एनपी सिंह

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. यहां सदरपुर थाना क्षेत्र में चोरी के इरादे से आए एक चोर को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कर मामले की जानकारी परिजनों को दी. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पूरा मामला सदरपुर थाना क्षेत्र के गांव रई बसुदहा का है. गांव निवासी रामलखन (45) ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात वह अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था. इसी दौरान उसके घर में 4 चोर दाखिल हो गए. आंख खुलने पर उसने विरोध करते हुए शोर मचा दिया. ग्रामीणों ने एकत्र होकर घर से जेवरात और कपड़ों से भरा बैग लेकर भाग रहे एक चोर को दबोच लिया.

इस दौरान ग्रामीणों की पिटाई से एक चोर गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद ग्रामीण चोर को सीएचसी बिसवां लेकर पहुंच गए. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. चोर की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान रामलाल (45) निवासी क्योटल्ली जनपद बाराबंकी के रूप में हुई है.

रामलखन ने पुलिस को बताया कि चोर ने पूछताछ में अपने अन्य साथियों का नाम बताया है. इसमें इशराक, किशोरी और तिवारी शामिल थे. सभी आरोपी चोरी करने के लिए घर में घुसे थे. साथ ही भागने वाले चोरों ने उसके घर से 2 लाख रुपये के जेवरात और कपड़े उठा ले गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि मृतक रामलाल के परिजनों से संपर्क कर सूचना दी गई है. इस मामले में गृहस्वामी रामलखन की ओर हत्या का प्रयास समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है. इसके अलावा मृतक के परिवार की तहरीर पर भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा. जांच पड़ताल के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही जिन लोगों ने चोर की पिटाई की है. उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है.

यह भी पढ़ें- चोरी के आरोप में खंभे से बांध कर पिटाई, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें- मोबाइल चोर की फिल्मी स्टाइल में जमकर धुनाई, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.