ETV Bharat / state

Watch Video : राज्यमंत्री के बेटे और गनर ने मां-बेटी को गिराकर पीटा, कपड़े भी फाड़े, वीडियो वायरल - राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु

सीतापुर में राज्यमंत्री के बेटे और गनर ने मिलकर मां-बेटी को पीट (Minister son gunner woman assault) दिया. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पीड़ित महिला ने आरोपियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 21, 2023, 8:07 PM IST

राज्यमंत्री के बेटे और गनर ने महिला और उसकी बेटी को पीटा.

सीतापुर : जिले के दुर्गापुरवा में नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु के बेटे और उनके गनर ने मिलकर एक महिला और उसकी बेटी की पिटाई कर दी. दोनों को गिराकर पीटा, उनके बाल भी खींचे. महिला के कपड़े भी फाड़ दिए. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं राज्यमंत्री ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने घटना के पीछे का कारण खेत का विवाद बताया है.

महिला बोली- जमीन के लिए दबाव बना रहे मंत्री : दुर्गापुरवा में राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु का आवास है. यहां की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि उसकी जमीन को मंत्री जबरन हड़पना चाहते हैं. जमीन की कीमत करोड़ों में हैं जबकि वह इसे लाखों में लेना चाहते हैं. इसे लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा है. शुक्रवार को उसके परिवार के लोग घर में थे. इस बीच मंत्री का ड्राइवर आया और उनके घर के गेट पर बाइक खड़ी कर दी. जब वह पास में ही मंत्री के घर इसकी शिकायत करने गई तो उनके सुरक्षा कर्मियों और उनके बेटे मिलकर पीटा. उनके कपड़े तक फाड़ दिए, उनसे अभद्रता की. गाली गलौज भी की. बचाने आई बेटी को भी पीटा.

पुलिस ने कराया महिला का मेडिकल : घटना से जुड़ा वीडियो सामने आया है. वीडियो में भी साफ दिखाई दे रहा है कि एक लड़का महिला के ऊपर चढ़कर बैठा है. वह महिला से हाथापाई कर रहा है. दूसरे वीडियो में एक पुलिस वाला महिला और उसकी बेटी को तेजी से धक्का दे रहा है. वीडियो के जरिए बात पुलिस तक पहुंची तो महिला का मेडिकल कराया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मामला मंत्री से जुड़ा था. लिहाजा वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.

मंत्री ने दिए सीसीटीवी फुटेज, खुद को बताया निर्दोष : मंत्री ने अपने घर के बाहर के कैमरे में कैद फुटेज को मीडिया को भी दिखाया. कहा कि CCTV और वायरल वीडियो में बड़ा अंतर है. CCTV में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला और मंत्री के ड्राइवर में कहासुनी हुई, बात हाथापाई तक आ गई. उनके बेटे ने दोनों को हटाने की कोशिश की. इसी बीच वही खड़े एक शख्स ने वीडियो बना लिया. ये सब विपक्ष की चाल है. उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल के 18 महीने पूरे हो चुके हैं, इस बीच किसी ने भी कोई आरोप नहीं लगाया है. महिला की जमीन से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. महिला का गनर से खेत का सालों से विवाद चल रहा है. पहले गनर को पीटा गया था.

महिला ने खुद को बताया भाजपा पदाधिकारी : महिला का कहना है कि वह BJP पदाधिकारी है. पुरानी कार्यकर्ता है. मंत्री ने कई मकानों और जमीनों पर कब्जा कर रखा है. इसकी जांच कराई जाए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : कानपुर में दबंग ने होमगार्ड से की अभद्रता और मारपीट, वीडियो वायरल

बीच सड़क पर महिला अधिवक्ता और उसके परिजन के साथ मारपीट... वीडियो वायरल

राज्यमंत्री के बेटे और गनर ने महिला और उसकी बेटी को पीटा.

सीतापुर : जिले के दुर्गापुरवा में नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु के बेटे और उनके गनर ने मिलकर एक महिला और उसकी बेटी की पिटाई कर दी. दोनों को गिराकर पीटा, उनके बाल भी खींचे. महिला के कपड़े भी फाड़ दिए. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं राज्यमंत्री ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने घटना के पीछे का कारण खेत का विवाद बताया है.

महिला बोली- जमीन के लिए दबाव बना रहे मंत्री : दुर्गापुरवा में राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु का आवास है. यहां की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि उसकी जमीन को मंत्री जबरन हड़पना चाहते हैं. जमीन की कीमत करोड़ों में हैं जबकि वह इसे लाखों में लेना चाहते हैं. इसे लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा है. शुक्रवार को उसके परिवार के लोग घर में थे. इस बीच मंत्री का ड्राइवर आया और उनके घर के गेट पर बाइक खड़ी कर दी. जब वह पास में ही मंत्री के घर इसकी शिकायत करने गई तो उनके सुरक्षा कर्मियों और उनके बेटे मिलकर पीटा. उनके कपड़े तक फाड़ दिए, उनसे अभद्रता की. गाली गलौज भी की. बचाने आई बेटी को भी पीटा.

पुलिस ने कराया महिला का मेडिकल : घटना से जुड़ा वीडियो सामने आया है. वीडियो में भी साफ दिखाई दे रहा है कि एक लड़का महिला के ऊपर चढ़कर बैठा है. वह महिला से हाथापाई कर रहा है. दूसरे वीडियो में एक पुलिस वाला महिला और उसकी बेटी को तेजी से धक्का दे रहा है. वीडियो के जरिए बात पुलिस तक पहुंची तो महिला का मेडिकल कराया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मामला मंत्री से जुड़ा था. लिहाजा वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.

मंत्री ने दिए सीसीटीवी फुटेज, खुद को बताया निर्दोष : मंत्री ने अपने घर के बाहर के कैमरे में कैद फुटेज को मीडिया को भी दिखाया. कहा कि CCTV और वायरल वीडियो में बड़ा अंतर है. CCTV में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला और मंत्री के ड्राइवर में कहासुनी हुई, बात हाथापाई तक आ गई. उनके बेटे ने दोनों को हटाने की कोशिश की. इसी बीच वही खड़े एक शख्स ने वीडियो बना लिया. ये सब विपक्ष की चाल है. उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल के 18 महीने पूरे हो चुके हैं, इस बीच किसी ने भी कोई आरोप नहीं लगाया है. महिला की जमीन से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. महिला का गनर से खेत का सालों से विवाद चल रहा है. पहले गनर को पीटा गया था.

महिला ने खुद को बताया भाजपा पदाधिकारी : महिला का कहना है कि वह BJP पदाधिकारी है. पुरानी कार्यकर्ता है. मंत्री ने कई मकानों और जमीनों पर कब्जा कर रखा है. इसकी जांच कराई जाए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : कानपुर में दबंग ने होमगार्ड से की अभद्रता और मारपीट, वीडियो वायरल

बीच सड़क पर महिला अधिवक्ता और उसके परिजन के साथ मारपीट... वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.