ETV Bharat / state

बुजुर्ग ससुर को बहू ने घर में बंधक बनाकर किया प्रताड़ित, पुलिस ने कराया मुक्त, इलाज के दौरान मौत - सीतापुर न्यूज

सीतापुर में संपत्ति और पेंशन की लालच में घर में बुजुर्ग को बंधक (daughter in law hostage father in law) बनाकर रखा गया. शिकायत पर मजिस्ट्रेट पुलिस के साथ पहुंच गए. बुजुर्ग को बंधन मुक्त कराकर अस्पताल में भिजवाया.

सीतापुर में बहू ने ससुर को बंधक बनाकर रखा.
सीतापुर में बहू ने ससुर को बंधक बनाकर रखा.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 10:35 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 6:16 AM IST

सीतापुर में बहू ने ससुर को बंधक बनाकर रखा.

सीतापुर : शहर कोतवाली इलाके में बुजुर्ग ससुर को संपत्ति और पेंशन की लालच में बहू ने बंधक बनाकर रखा. बुजुर्ग के दूसरे बेटे ने पुलिस से इसकी शिकायत की. मजिस्ट्रेट ने शहर कोतवाल आलोकमणि त्रिपाठी और पुलिस टीम के साथ जाकर बुजुर्ग को बंधन मुक्त कराया. इसके बाद बुजुर्ग को अस्पताल भिजवाया.बुजुर्ग की हालत काफी खराब थी. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बहू ने बंधकर बनाकर रखा : बता दें कि थाना मछरेहटा इलाके के कंदुआपुर निवासी स्वराज प्रकाश अवस्थी सेवानिवृत्त कर्मचारी थे. इनके बेटे विनोद अवस्थी ने कोतवाली पुलिस को 25 अक्टूबर को सूचना दी. आरोप लगाया कि उनके भाई प्रदीप की मृत्यु जून माह में ही हो गई थी. पिता स्वराज प्रकाश अवस्थी करीब एक वर्ष से उन्ही के साथ शहर कोतवाली के मोहल्ला ग्वाल मंडी में रहते थे. विनोद के अनुसार प्रदीप की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी स्नेहलता, पुत्री प्रज्ञा और स्नेहलता के पिता कन्हैया लाल साजिशन पिता को बंधक बनाकर रखते हैं. उनके साथ नौकरों जैसा बर्ताव करते रहे हैं. पिता स्वराज प्रकाश अवस्थी से किसी को मिलने की इजाजत नहीं है.

घर के दूसरे गेट पर लगा रखा था ताला : विनोद अवस्थी ने आरोप लगाया कि ग्वाल मंडी स्थित मकान पर जब वह गए तो वहां ताला बन्द मिला. विनोद अवस्थी ने सिटी मजिस्ट्रेट को प्रार्थना पत्र दिया. इसके बाद मजिस्ट्रेट एवं पुलिस की संयुक्त टीम ताला तोड़कर अंदर पहुंची. स्वराज प्रकाश की हालत काफी दयनीय थी. इस पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी की गई. स्वराज प्रकाश अवस्थी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद लखनऊ ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. बेटे विनोद ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मकान व पैतृक जमीन को हथियाने के साजिशन उन्हें बंधक बनाकर प्रताड़ित किया गया.

पुलिस कर रही मामले की जांच : शहर कोतवाल आलोकमणि त्रिपाठी ने बताया कि विनोद की शिकायत पर पुलिस टीम गठित करके उसे एक एम्बुलेंस के साथ मौके पर ग्वाल मंडी भेजा गया था. बुजुर्ग की मृत्यु के बाद पुत्र विनोद की तहरीर पर संबंधित लोंगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : सीतापुर में चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सीतापुर में बहू ने ससुर को बंधक बनाकर रखा.

सीतापुर : शहर कोतवाली इलाके में बुजुर्ग ससुर को संपत्ति और पेंशन की लालच में बहू ने बंधक बनाकर रखा. बुजुर्ग के दूसरे बेटे ने पुलिस से इसकी शिकायत की. मजिस्ट्रेट ने शहर कोतवाल आलोकमणि त्रिपाठी और पुलिस टीम के साथ जाकर बुजुर्ग को बंधन मुक्त कराया. इसके बाद बुजुर्ग को अस्पताल भिजवाया.बुजुर्ग की हालत काफी खराब थी. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बहू ने बंधकर बनाकर रखा : बता दें कि थाना मछरेहटा इलाके के कंदुआपुर निवासी स्वराज प्रकाश अवस्थी सेवानिवृत्त कर्मचारी थे. इनके बेटे विनोद अवस्थी ने कोतवाली पुलिस को 25 अक्टूबर को सूचना दी. आरोप लगाया कि उनके भाई प्रदीप की मृत्यु जून माह में ही हो गई थी. पिता स्वराज प्रकाश अवस्थी करीब एक वर्ष से उन्ही के साथ शहर कोतवाली के मोहल्ला ग्वाल मंडी में रहते थे. विनोद के अनुसार प्रदीप की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी स्नेहलता, पुत्री प्रज्ञा और स्नेहलता के पिता कन्हैया लाल साजिशन पिता को बंधक बनाकर रखते हैं. उनके साथ नौकरों जैसा बर्ताव करते रहे हैं. पिता स्वराज प्रकाश अवस्थी से किसी को मिलने की इजाजत नहीं है.

घर के दूसरे गेट पर लगा रखा था ताला : विनोद अवस्थी ने आरोप लगाया कि ग्वाल मंडी स्थित मकान पर जब वह गए तो वहां ताला बन्द मिला. विनोद अवस्थी ने सिटी मजिस्ट्रेट को प्रार्थना पत्र दिया. इसके बाद मजिस्ट्रेट एवं पुलिस की संयुक्त टीम ताला तोड़कर अंदर पहुंची. स्वराज प्रकाश की हालत काफी दयनीय थी. इस पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी की गई. स्वराज प्रकाश अवस्थी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद लखनऊ ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. बेटे विनोद ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मकान व पैतृक जमीन को हथियाने के साजिशन उन्हें बंधक बनाकर प्रताड़ित किया गया.

पुलिस कर रही मामले की जांच : शहर कोतवाल आलोकमणि त्रिपाठी ने बताया कि विनोद की शिकायत पर पुलिस टीम गठित करके उसे एक एम्बुलेंस के साथ मौके पर ग्वाल मंडी भेजा गया था. बुजुर्ग की मृत्यु के बाद पुत्र विनोद की तहरीर पर संबंधित लोंगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : सीतापुर में चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : Oct 31, 2023, 6:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.