सीतापुर: कोरोना को लेकर हर जगह जंग देखने को मिल रही है. ऐसी ही एक पहल जिले के विकासखण्ड कसमण्डा के ग्राम बम्हेरा में देखने को मिला. जहां ग्रामीणों ने अपने गांव को चारो तरफ लॉकडाउन कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है, कि यह प्रतिबंध 21 दिन तक लागू रहेगा. इस दौरान कोई भी ग्रामीण न तो यहां से बाहर जा सकेगा और न ही कोई ग्रामीण बाहर से इस गांव में आ सकेगा.
ग्रामीणों का मानना है, कि इस कवायद से कोरोना उनके गांव में किसी भी प्रकार से पहुंच नहीं सकेगा और वो लोग जागरूकता और सावधानी से कोरोना को परास्त करने में सफल होंगे.
इस गांव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लॉकडाउन के आवाहन के बाद से, ग्रामीणों ने पूरी ग्राम सभा को चारों तरफ से बैरिकेटिंग कर लॉक कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है, कि कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए सरकार के दिशा निर्देशों का पालन बहुत जरूरी है.
गांव के लोगों का कहना था, कि जब प्रधानमंत्री जी ने अपने भाषण में घर की लक्ष्मण रेखा तय कर दी है, तो उसका पालन करना चाहिए. वो लोग सर्वसम्मति से पूरे गांव को बैरिकेडिंग कर लॉक किया है. इससे निगरानी रखने में मदद मिल रही है. कोई भी बाहरी व्यक्ति न तो गांव में प्रवेश कर सकेगा और न ही गांव का कोई व्यक्ति बाहर जाकर संक्रमित हो सकेगा. इस सावधानी से ग्रामीणों को कोरोना के प्रकोप का किसी भी प्रकार का खतरा नहीं होगा.
इसे भी पढें: लॉकडाउन का तीसरा दिन : जानें देश के क्या हैं हालात..