सीतापुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जिले के लहरपुर तहसील क्षेत्र के अकबरपुर ग्राम पंचायत स्थित सूरजकुंड मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 116 करोड़ रूपये से अधिक लागत की 83 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया. जिसमें आवास विकास परिषद निर्माण खण्ड लखनऊ की 10.21 करोड़ रूपये लागत की 1 परियोजना (राजकीय महिला महाविद्यालय, सीतापुर) का लोकार्पण, जिला पंचायत सीतापुर की 13.84 करोड़ रूपये लागत की 28 परियोजनाओं का लोकार्पण, जिला पंचायत सीतापुर की 3.51 करोड़ रूपये लागत की 24 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं जल निगम (ग्रामीण) की 89.28 करोड़ रूपये लागत की 30 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है. इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के बबुआ अपनी जेब में बोतल लेकर फिर रहे हैं.
इस मौके पर आयोजित जनसभा में सीएम योगी ने कन्नौज में इत्र व्यवसाई के यहां मिले रुपयों को लेकर सपा पर हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि 3 दिन से नोट गिने जा रहे हैं और गिनते-गिनते सभी अधिकारी थक गए हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के बबुआ अपनी जेब में बोतल लेकर फिर रहे हैं. अब उनको अपना असली चेहरा जनता के सामने नहीं दिखाई दे रहा है तो स्वीडन में बनी बोतल जेब में रखकर एक नई नौटंकी करते दिखाई दे रहे हैं. अब समझ आया होगा कि बुआ और बबुआ नोटबंदी का विरोध क्यों करते थे. क्योंकि प्रदेश को लूट कर इन लोगों ने अपने घरों की दीवारों में नोटों को कैद करके रखा था. इनको भय था कि अगर मोदी जी इन नोटों को चलन से दूर कर देंगे तो यह लोग अपने हाथ में कटोरा लेकर घूमते रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- Income Tax Raid: शादी में रबड़ की चप्पल-पैजामा पहनकर जाता था पीयूष जैन...पुराने स्कूटर से चलता था
सीएम योगी ने हमला बोलते हुए कहा कि शौचालय का पैसा पहले कहां चला जाता था. बिजली का पैसा कहां चला जाता था. मैंने सुना था कि पुराणों में और धार्मिक ग्रंथों में भी कहा गया है कि देवी लक्ष्मी दीपावली के दिन दीपोत्सव के साथ आती है, लेकिन इन पापियों ने तो दीवारों में बंद करके रखा है. अब समाजवादी पार्टी के घरों की दीवारों से देवी लक्ष्मी निकलने लगी हैं.
सीएम योगी ने सपा और अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि आपने इनके कारनामों को देखा होगा. यह लोग गरीब को योजनाओं से वंचित ही नहीं करते थे बल्कि गरीब को जहां फ्री में राशन की सुविधा दी जा रही है तो इस राशन की सुविधा को भी हजम कर जाते थे. आज हर गरीब को फ्री में राशन मिल रहा है. अगर सपा की सरकार होती तो चाचा और भतीजे में लूट मच गई होती और गरीब देखता रह जाता.
इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्य सेवाएं देने में यूपी सबसे नीचे, नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने योगी सरकार पर साधा निशाना