सीतापुर: विश्व क्षयरोग दिवस के अवसर पर जिले के कसमंडा ब्लाक विकास खंड क्षेत्र के सुरैचा स्थित विद्याज्ञान स्कूल पहुंचे. इस दौरान उनके द्वारा 21 जनपदों के ड्रग वेयरहाउस का शिलान्यास किया गया. इसके साथ ही सीएम ने कई जनपदों में स्थापित 451 ट्रूनेट मशीन का भी शुभारंभ किया. 451 ट्रूनेट मशीन से टीवी रोग की पुष्टि की जा सकेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश 2025 से पहले टीबी मुक्त हो जाएगा.
सीएम ने कहा 2025 से पहले भारत ट्यूबर ग्लोसिस से मुक्त होगा. पहले दिमागी बुखार से प्रतिवर्ष हजारों बच्चों की मौत होती थी. अभियान चलाकर दिमागी बुखार पर नियंत्रण पाया गया. केंद्र और प्रदेश सरकार के द्वारा जो भी अभियान चलाया जाए, उस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सभी विभागों और लोगों को साथ देना चाहिए तभी हमें सफलता मिलेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि "हमने सीतापुर इसलिए चुना क्योंकि जब पीएम आवास देना था और हमें 14 लाख आवास पूरे प्रदेश में देने थे तो हमने 70 हजार आवास सीतापुर में दिए. सीतापुर में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले ज्यादा लोग थे."सीएम योगी ने कोरोना को लेकर एक बार फिर से सभी को आगाह किया. उन्होंने कहा कि "वैक्सीन आने का यह मतलब नहीं है कि लोग मास्क लगाना छोड़ दे और सावधानी बरतना बंद कर दें. जैसे दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट में अधिक कोरोना के केस आ रहे हैं. यूपी में पंचायत चुनाव होली के चलते लोग महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली से लोग आ रहे हैं. हमे सजग रहना है. बाहर से आने वाले लोगों की सरकार टेस्टिंग करा रही है."