सीतापुर: जिले के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक 10 वर्षीय बालक घर में बिना ट्रैक्टर चलाने ले गया था. इस दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से बच्चे की मौत हो गई, 15 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया.
घर से बिना बताए ले गए थे ट्रैक्टर
जनपद अन्तर्गत थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र के शिहाला गांव निवासी प्रकाश यादव का 10 वर्षीय पुत्र श्रवण उर्फ रिषभ गांव के विपिन 15 पुत्र राम प्रवेश के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर घर में किसी को बिना बताए चलाने के लिए निकल गए. दोनों रामपुर थाना क्षेत्र के गुलाल पुरवा गांव के समीप पहुंचे थे कि मोड़ के पास अनियंत्रित हो कर ट्रैक्टर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया.
किशोर गंभीर रूप से घायल
राहगीरों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकला. लेकिन तब तक श्रवण उर्फ रिषभ मौत हो चुकी थी. वहीं हादसे में श्रवण का साथी विपिन गंभीर रूप से घायल हो गया. विपिन को घायल अवस्था में सीएचसी रामपुर मथुरा में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.