सीतापुर: कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद (Cabinate Minister Jitin Prasad in Sitapur), राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल सीतापुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंचे. तीनों मंत्रियों को यहां बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा बैठक करना था. लेकिन, मंत्री जी तो गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद चले गए.
तीनो मंत्रियों (Minister Jitin Prasad bayan) ने बाढ़ राहत कार्य की समीक्षा तो नहीं की. लेकिन, तीनों मंत्री बंद कमरे में पार्टी नेताओं और उच्चाधिकारियों के साथ बात करके लौट गए. मंत्री जितिन प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में उच्च गुणवत्ता के जीओ बैग खरीदे जाएंगे. इसके साथ ही जिले के अधिकारी समय पर राहत सामग्री की आपूर्ति करें.
पढ़ें- कानपुर में तीन दिनों में बिक गए 70 लाख के जूते व बैग, 10 दिनों में 1.25 करोड़ का कारोबार
इस मौके पर बिसवां विधायक निर्मल वर्मा, पूर्व विधायक महेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा नेता राजकुमार जैन, समाजसेवी मोहित जायसवाल समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे. इसके साथ ही मौके पर जिलाधिकारी अनुज सिंह, पुलिस अधीक्षक घुले, पुलिस उपाधीक्षक राजीव दीक्षित, उपजिलाधिकारी पीएल मौर्य, उप जिलाधिकारी लहरपुर, अनुपम मिश्रा पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें- घटिया लैपटॉप बेचे जाने के मामले में फ्लिपकार्ट को मिली राहत, गाजियाबाद में दर्ज मुकदमा रद